भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु, भजनों पर भक्ति भाव से हुए सराबोर

गंगापुरसिटी। नवरात्र के समापन पर कर्मचारी कॉलोनी गौरव मैरिज हॉल के सामने स्थित मां इंदरगढ़ देवी दरबार में भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु माता रानी के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे। सबसे पहले सेवक देवीचरण गर्ग, वेद प्रकाश मंगल, प्रद्युमन गुप्ता, कैलाश चंद, जगदीश, अनुराग गर्ग, अमित मंगल, प्रियांशु सोनी, अशोक गर्ग, कृष्ण अवतार, आकाश गर्ग, राहुल अग्रवाल, गोपाल सलेमपुर, नवीन सिंघल, अमित शर्मा, मनोज गर्ग, चंचल कपूर, श्रीमती रेखा गर्ग, वर्षा, राधा, अर्चना, सुश्री राखी आदि ने फूलों से मां बिजासन इंदरगढ़ देवी का दरबार सजाया। साथ ही माता रानी की ज्योत जलाकर श्रृंगार किया। इसके बाद पूजा-अर्चना कर भगवती जागरण प्रारंभ हुआ। गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरूआत हुई। हिण्डौनसिटी के शेखर, मधुर, मनोज शर्मा, सोनू दीक्षित सहित जयपुर व लालसोट के गायक कलाकारों ने माता रानी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

READ MORE: सजने लगी सजावटी पोस्टरों की दुकानें, दीपावली का त्योहार नजदीक

इस दौरान ‘लाल लाल चुनरी सितारों वाली, जिसे ओढ़ कर आई है मां शेरावाली…’, ‘ तुझे चुनरी उड़ाऊ माता तू मेरे सर पर हाथ रख दे…, ‘बिगड़ी बनाने वाली, कष्ट मिटाने वाली जय जगदंबे मां…, ‘इंदरगढ़ वाली मैया मेरी जय बिजासन मैया झूला पीपल पर डलवा दीजौ इंदरगढ़ वाली मैया…, ‘नसीबा तेरा जाग जाएगा शेरो वाली मैया मेरी ममता की खान है भक्तों को प्यार देती बड़ी ही महान है…, ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया मेहरा बालिए…, ‘हारे के सहारे मेरे खाटू वाले श्याम… आदि भजनों को प्रस्तुति देकर कलाकारों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मां दुर्गा के नौ रूपों की सजीव झांकी सजाई गई। मां दुर्गे शेर पर विराजमान होकर आई मां काली का रूप बड़ा अलौकिक था। ‘शेर पर सवार होके आई मेरी मां… भजन पर जंगल के राजा शेर ने नाच कर सजीव चित्रण किया। इससे पूर्व भक्त देवी चरण गर्ग द्वारा जागरण में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं को माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। माता रानी की आरती के साथ जागरण के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।