ग्रामीण डाक सेवकों का हो रहा शोषण, बैठक में किया मंथन

गंगापुरसिटी। भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ से सम्बद्ध भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सोनी मैरिज होम में कलुआराम सैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। विशिष्ट अतिथि डिप्टी सर्किल सैकट्री कुबेर वैष्णव ने बताया कि 21वीं सदी में जब देश विकासशील से विकसित होने की तरफ जा रहा है। इस दौर में ग्रामीण डाक सेवक अल्प वेतन भोगी होने के साथ-साथ शोषण का शिकार हो रहा है। मंडल सचिव पदमचंद मथुरिया ने बताया कि विभाग की नई-नई योजनाएं जैसे आईपीपीवी के खाते खोलना, आधार कार्ड, कॉमन सर्विस सेन्टर का भार जीडीएस पर लाद दिया गया है। मंडल अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद शर्मा, पूर्व मंडल सचिव धारासिंह गुर्जर ने जीडीएस के काम के घंटे 8 करने और नियमित करने की मांग रखी। बैठक में खलील अहमद, रामोतार वैष्णव, श्रवण वैष्णव, सिकन्दर खान आदि मौजूद थे।