गंगापुरसिटी। भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ से सम्बद्ध भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सोनी मैरिज होम में कलुआराम सैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। विशिष्ट अतिथि डिप्टी सर्किल सैकट्री कुबेर वैष्णव ने बताया कि 21वीं सदी में जब देश विकासशील से विकसित होने की तरफ जा रहा है। इस दौर में ग्रामीण डाक सेवक अल्प वेतन भोगी होने के साथ-साथ शोषण का शिकार हो रहा है। मंडल सचिव पदमचंद मथुरिया ने बताया कि विभाग की नई-नई योजनाएं जैसे आईपीपीवी के खाते खोलना, आधार कार्ड, कॉमन सर्विस सेन्टर का भार जीडीएस पर लाद दिया गया है। मंडल अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद शर्मा, पूर्व मंडल सचिव धारासिंह गुर्जर ने जीडीएस के काम के घंटे 8 करने और नियमित करने की मांग रखी। बैठक में खलील अहमद, रामोतार वैष्णव, श्रवण वैष्णव, सिकन्दर खान आदि मौजूद थे।
Related Articles
नाग पंचमी: महिलाओं ने की नाग देवता की पूजा
गंगापुरसिटी। क्षेत्र में बुधवार को नाग पंचमी पर्व परम्परागत रूप से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने नाग देवता का पूजन किया और मंगलकामनाएं की। नाग देवता की पूजा का सुबह से ही सिलसिला […]
माली समाज आरक्षण मामले में माली समाज के समर्थन में उतरे विधायक
गंगापुर सिटी मिनी सचिवालय के बाहर सांकेतिक धरना, माली समाज के समर्थन में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापनगंगापुर सिटी। माली समाज को आरक्षण की मांग को लेकर गंगापुरसिटी के विधायक रामकेश मीना मंगलवार को माली समाज […]
खेल महोत्सव और स्वास्थ्य सुरक्षा सेमिनार का होगा आयोजन
अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन की बैठक गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन की एक बैठक जिला अध्यक्ष रीना पल्लीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला महामंत्री रचना मित्तल ने बताया […]