सजने लगी सजावटी पोस्टरों की दुकानें, दीपावली का त्योहार नजदीक

गंगापुरसिटी। दशहरा का त्योहार आने के साथ ही दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई है। घर-दुकानों के रंग-रोगन के लिए पेंट्स की दुकानों पर रंग-डिस्टेम्पर की बिक्री शुरू हो गई है। पुताई करने के लिए श्रमिकों की तलाश भी शुरू हो गई है। वहीं घरों और प्रतिष्ठानों को सजाने-संवारने के लिए सजावटी पोस्टरों की दुकानें भी खुलने लगी हैं। दीपावली के मौके पर शहर में पोस्टरों की बिक्री के लिए अस्थायी दुकानें संचालित की जाती है। कोरोना की दो लहरों का सामना करने के बाद त्योहार की खुशी मनाने की तैयारी के चलते पोस्टरों की दुकानें खुलना शुरू हो गई है। 5 रुपए से लेकर 50 रुपए कीमत के पोस्टर दुकानों पर उपलब्ध है। इनमें धार्मिक, सीनरी व फिल्मी पोस्टर शामिल है। पोस्टरों की आपूर्ति दिल्ली और स्थानीय स्तर से होती है। इसके अलावा मांडना के स्टीकर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। पिछले सालों से इस प्रकार के स्टीकर की मांग बढ़ी है। हालांकि अभी कुछ ही दुकानें खुली हैं, लेकिन दिन बीतने के साथ ही इस प्रकार की दुकानों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
आतिशबाजी पर रोक से निराशा
इस बार भी दीपावली पर आतिशबाजी पर रोक के चलते दुकानदारों में निराशा देखने को मिल रही है। दुकानदारों ने बताया कि कोराना के कारण पहले से ही कारोबार पर असर है। इस बार भी सरकार की ओर से आतिशबाजी पर रोक से त्योहार का रंग फीका रहेगा। दुकानदारों का कहना है कि अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो चुका है, लेकिन आतिशबाजी बिक्री को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना की जाएगी।