पहली लहर ने बुजुर्गों को ज्यादा शिकार बनाया, अब सावधानी और टीका बचा रहा उन्हें, युवाओं को उनसे सीख लेकर सतर्क रहने की जरूरत
सवाईमाधोपुर। कोरोना की दूसरी लहर के ट्रेंड पहली लहर के ट्रेंड से अलग हैं तथा ज्यादा खतरनाक हैं लेकिन हम एकजुट और सावधान रहें तो इससे मुकाबला ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।
जहॉं कोरोना की पहली लहर में ज्यादा शिकार बुजुर्ग और अधेड हुये वहीं दूसरी लहर युवाओं को ज्यादा शिकार बना रही है। जिले में वर्तमान में 389 पॉजिटिव केस में से 256 यानि दो तिहाइ 45 साल से कम आयु के हैं, वहीं 133 केस 45 साल से अधिक आयु वर्ग में है। इसका कारण चिकित्सकों से जाना गया तो उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने से 45 वर्ष से अधिक आयु के कम संक्रमित हो रहे है। जहॉं पहली लहर में बुजुर्ग और दूसरे गम्भीर रोगों से पीडित व्यक्ति कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण शिकार बने, वहीं दूसरी लहर में वे कोविड-19 वैक्सीन लगाने के कारण काफी हद तक बच गये। वैक्सीन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बन जाती है तथा दुर्भाग्य से वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना हो जाये तो केजुअल्टी के चांस लगभग जीरो हैं। दूसरी ओर युवाओं में बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता होने के कारण वे पहली लहर में संक्रमित होने के बावजूद अधिकांश मामलों में तेजी से रिकवर हो गये।लेकिन युवाओं की मोबिलिटी एवं आवाजाही अधिक होने तथा कुछ हद तक लापरवाही बरतने से इस बार दूसरी लहर में 45 वर्ष से कम आयु के एक्टिव मरीजों की संख्या अधिक है।
इस सम्बंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले के सभी युवाओं से अपील की है कि आपकी जान आपके परिवार के साथ ही प्रशासन और राज्य सरकार के लिये भी बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना का नया स्ट्रेन बहुत घातक है। कम से कम घर से निकले, आजीविका के लिये घर से निकलना जरूरी हो तो सही तरीके से मास्क लगा कर ही निकलें, भीडभाड में जाने से बचें, किसी से भी हाथ न मिलायें। यह समझ कर मास्क न हटायें कि सामने वाले व्यक्ति को तो मैं अच्छी तरह से जानता हूं, इसके कोरोना नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि अब अधिकतर ऐसे व्यक्ति पॉजिटिव आ रहे हैं जिनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है। जिले में आज की स्थिति में एक्टिव 389 में से 362 पॉजिटिव बिना लक्षण वाले हैं। इसका कारण यह भी हो सकता है कि नये स्ट्रेन में लक्षण भी बदल गये हों। सभी व्यक्ति मास्क लगाये। यदि आप स्वस्थ हैं और मास्क लगा रहे हैं तो खुद को संक्रमण से बचा रहे हैं। यदि आपको कोरोना है लेकिन लक्षण नहीं है, जॉंच नहीं करवाई है और मास्क लगा रहे हैं तो दूसरों को संक्रमण से बचा रहे हैं।
कलेक्टर ने बताया कि सावधानी और सतर्कता ही जिले को कोरोना की भयावहता से बचायेगी। सावधानी बरतनी है लेकिन घबराना नहीं है। कोरोना संक्रमित की समय पर जॉंच होने पर जीवन बचने की सम्भावना बहुत ज्यादा है। अतः अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर आरटी-पीसीआर टेस्ट करवायें। जिले में जल्द ट्रेसिंग और ज्यादा जॉंच होने के कारण कुल पॉजिटिव केस 389 में से क्रिटिकल मात्र 4 हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक लिये 1 लाख 2 हजार 581 सैंपल में से 1 लाख 2 हजार 44 की रिपोर्ट मिल चुकी है। इनमें से 2892 यानि केवल 2.64 प्रतिशत पॉजिटिव मिले हैं। जिले में 1 लाख 45 हजार लोगों ने पहली डोज तथा 21 हजार ने दूसरी डोज ले ली है। इनमें से अधिकांश 45 साल से अधिक आयु के लोग हैं तथा हैल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर हैं।
यह भी पढ़ें: Covid 19: रांची में शवों की कतारें, श्मशान में शव जलाने के लिए कम पड़ी जगह तो
अलर्ट मोड पर रहें, बिना नेगेटिव रिपोर्ट बाहरी राज्य से कोई व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर पाये- कलेक्टर
सवाईमाधोपुर। जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सीएमएचओ और दोनों पीएमओ को सख्त निर्देश दिये हैं कि जिले की सीमा में बिना नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट वाला व्यक्ति प्रवेश न करें। कलेक्टर ने बहरावंडा खुर्द चौकी तथा सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशनों पर कडी सतर्कता बरतने तथा दूसरे राज्य से बिना नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले व्यक्ति को तत्काल जांच करवाने तथा क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिये हैं।
सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले की सीमा में एमपी से आने वाले प्रत्येक मालवाहक और यात्री वाहन की जॉंच करें। जॉंच में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल स्थित कोरोना जॉंच लैब में 3 पारियों में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये ताकि आने वाले समय में जॉंच संख्या बहुत ज्यादा बढानी हो तो दिक्कत न आये। अभी लैब सुबह 8 से शाम 8 बजे तक संचालित है। यहॉं पूर्णकालिक पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति कर दी गयी है।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन के निर्धारण में नवीनतम गाइडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें तथा एक बार निर्धारित हो जाने के बाद उस जोन में प्रोटोकॉल का स्वयं की निगरानी में प्रभावी क्रियान्वयन करवायें। कोई भी कोरोना पॉज्टििव आइसोलेशन नियम तोडता हुआ मिला तो सम्बंधित बीट कांस्टेबल की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि टीका लगवाने वाले व्यक्ति को समझायें कि टीके से रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा होगी लेकिन देश के कोरोनामुक्त होने तक मास्क लगाना आवश्यक है नही ंतो संक्रमण का खतरा बरकरार रहेगा।
कलेक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि सब्जी और फल विक्रेताओं को एक ही स्थान पर ठेले लगाने के बजाय कॉलोनियों में जाकर सब्जी विक्रय करें, जिससे विक्रेताओं के आपस में कॉटेंक्ट से संक्रमण का तो खतरा कम होगा ही, खरीददारों की भीड से होने वाले संक्रमण की भी सम्भावना कम हो जायेगी। कलेक्टर ने दोनों नगरपरिषद क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को व्यापार मंडलों की ओर से लाउड स्पीकर के माध्यम से कोरोना जागरूकता संदेश प्रसारित करने तथा इसमें एवं बाजार भीड नियंत्रण में एनएसएस और स्काउट की मदद लेने के भी निर्देश दिये। उन्होंने रविवार साप्ताहिक अवकाश तथा नाइट कर्फ्यू की पालना भी कडाई से करवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, पीएमओ डॉ बी.एल मीना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, आरसीएचओ डॉ कमलेश मीना, एसई पीएचईडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Cbse Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग हुई तेज, Sonu Sood के बाद रवीना टंडन ने उठाई आवाज
सवाईमाधोपुर जिले के अभ्यर्थियों की सोल्जर (टेक) और सोलजर (टीडीएन) भर्ती 21 अप्रेल को
सवाईमाधोपुर। आर्मी भर्ती रैली-2021 अलवर जिले की रामगढ तहसील के मीनापुरा स्थित आरएसी बटालियन, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 20 अप्रेल से 15 मई तक आयोजित होगी।
आर्मी भर्ती निदेशक कर्नल पी. के. बर्थवाल ने बताया कि 21 अप्रेल को सवाईमाधोपुर जिले के सोल्जर( टेक) और सोलजर( टीडीएन) पद के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया होगी। इसी प्रकार सवाईमाधोपुर जिले के सोल्जर(जीडी) पद के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया 1 मई को होगी। सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजे जा चुके हैं।
संविदा कार्मिक का चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना कार्यालयाध्यक्ष की जिम्मेदारी
सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी पैरा टीचर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी के साथ ही राज्य सरकार के सभी विभागों, निगमों, बोर्डों, सरकारी कम्पनियों में कार्यरत संविदा कार्मिकों को लाभान्वित किया जाना है। संविदाकर्मी में सीधे अनुबंध पर लगे तथा प्लेसमेंट कम्पनी के माध्यम से लगे कार्मिक पात्र माने गये हैं।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी विभागों, निगमों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने कार्यालय में कार्यरत ऐसे लोगों का 14 अप्रेल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। सम्बंधित अधिकारी 15 अप्रेल तक इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा कि उसके अधीनस्थ कार्यालय के सभी संविदाकर्मियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2021: क्या टल जाएंगे बोर्ड एग्जाम? राहुल से लेकर सोनू सूद तक ने जताई चिंता
6 माह बहुत लम्बी अवधि होती है, तत्काल समस्या समाधान करें- कलेक्टर
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आमजन की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को आगाह करते हुये निर्देश दिये हैं कि सम्पर्क समाधान पोर्टल पर 6 माह से अधिक पुराने सभी प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करें।
कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न विभागों के 325 प्रकरण 6 माह से अधिक पुराने हैं। इनमें से भी 51 प्रकरण 1 साल से भी अधिक पुराने हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि इन सभी प्रकरणों का निस्तारण कर परिवादी को सूचित करें तथा पूछे कि धरातल पर काम हुआ या नहीं , वह संतुष्ट है या नहीं। जिला स्तरीय अधिकारी रैंडमली मौके पर जाकर भी देखे कि समस्या समाधान हुआ या नहीं। जिन मामलों में बजट अभाव होने या नियम विरूद्ध होने के कारण मांग पूरी करना सम्भव नहीं है, परिवादी को विनम्रतापूर्वक लिखित में सूचित कर दें ताकि वह एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के चक्कर न लगाये। कलेक्टर ने पूर्व में जारी अपने आदेशों की क्रियान्विति की भी समीक्षा की। इस आदेश के मुताबिक प्रत्येक अधिकारी को प्रत्येक कार्य दिवस में अपने कार्यालय में जनसुनवाई करनी है तथा इसका टाइम टेबल अपने कक्ष के बाह प्रदर्शित करना है।
फोटो केप्शन:- 12 पीआरओ 3 संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी, निर्देश देते कलेक्टर।
हथकड शराब बनाने वालों को समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिये नवजीवन योजना से लाभांवित करें
सवाईमाधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिये हैं कि वह विभिन्न थानों तथा जिला आबकारी अधिकारी से सूचना संकलित करें कि जिले में कौन-कौन सा व्यक्ति या पूरा परिवार हथकड शराब के निर्माण और विक्रय तथा देशी और विदेशी मदिरा के अवैध कारोबार में लिप्त है।इन व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित नवजीवन योजना में लाभांवित किया जाए।
कलेक्टर ने बताया कि यह सूची बनाकर क्लस्टर गठित कर उन परिवारों की बैठक करें तथा क्षेत्र की आवश्यकता तथा सम्बंधित व्यक्ति की योग्यता के हिसाब से उन्हें रोजगार या स्वरोजगार के विकल्प उपलब्ध करवाये । इन लोगों को मदिरा दुकान पर सेल्समैन, बैंक या अन्य स्थानों पर सुरक्षा गार्ड का काम दिलवाया जा सकता है या भैंसपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन से जोडा जा सकता है। इन परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोडने का भी प्लान तैयार करें। ऐसे परिवार किसी गांव विशेष या मौहल्ले विशेष में काफी संख्या में हैं तो वहॉं पेयजल, सम्पर्क सडक निर्माण के भी प्रस्ताव तैयार करें। इन परिवारों की महिलाओं को महिला स्वयं सहायता समूहों से जोडा जाये। इसके लिये महिला अधिकारिता विभाग व राजीविका से समन्वय स्थापित करें।
बिजली एवं पेयजल आपूर्ति सुव्यवस्थित रखने के निर्देंशः- कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बिजली, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारियों से भी साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के लिए लोगों को परेशानी नहीं हो, इसकी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसई पीएचईडी से वर्तमान में 10 गांवों में 44 टैंकर फेरो से की जा रही आपूर्ति की समीक्षा की। इसी प्रकार बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता से कृषि, घरेलू कनेक्शन तथा ट्रांसफार्मर बदलने के संबंध में जानकारी ली। सडकों की मरम्मत एवं अन्य कार्याे की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी को कोविड जागरूकता तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में जागरूकता के प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में एसई पीएचईडी सीताराम मीना, एसई जेवीवीएनएल, डीएफओ, सीडीईओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Covid 19 Vaccination: कहां हुई टीके की बर्बादी, किस राज्य को मिले कितने वैक्सीन डोज
स्टेशनरी के लिए निविदा आमंत्रित
सवाई माधोपुर। एसपी कार्यालय एवं इसके अधीनस्थ कार्यालयों के उपयोग हेतु विŸाीय वर्ष 2021-22 के लिये विभिन्न स्टेशनरी सामग्री क्रय हेतु सक्षम जीएसटीएन रजिस्टर्ड आपूर्तिकर्ताओं से खुली निविदा 20 अप्रेल को दोपहर 2 बजे तक आमंत्रित की गई है, जो उसी दिन अपरान्ह 3 बजे निविदादाताओं या उनके द्वारा मनोनित प्रतिनिधि के समक्ष खोली जायेगी। निविदा सूचना विभागीय वेबसाईट https://sppp.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि आमंत्रित खुली निविदा की अनुमानित राशि 3 लाख रूपए हैं। निविदा फार्म 200 रूपये में प्राप्त कर सकते है। धरोहर राशि 6 हजार रूपये जमा करवानी होगी।
निविदा दरे आगामी 31 मार्च तक मान्य होगी। निर्धारित दर पर सामान कार्यालय में सप्लाई करना होगा। निविदा संबंधी शर्तो का विस्तृत विवरण का अवलोकन किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय में कार्यालय में किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus India: SC के सभी जज आज घर से सुनवाई करेंगे, कई स्टाफ सदस्यों के कोरोना होने की आशंका
मास्क नही पहनने तथा गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर काटे 15 चालान
सवाई माधोपुर। कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क लगाने एवं गाइडलाइन की पालना के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए चालान भी काटे जा रहे है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को शहर के ट्रक यूनियन बाल मन्दिर कॉलोनी, हम्मीर सर्किल, सिविल लाईन, जामा मस्जिद, पुलिस लाईन आदि क्षेत्रों टीम ने कार्रवाई की। मास्क नही पहनने तथा गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया। अभियान के तहत टीम के द्वारा कुल 15 चालान कोटे गये जिसमें 3 प्रतिष्ठानों से 15 सौ रूपये का तथा 12 व्यक्तियांे से 12 सौ रूपये का जुर्माना वसूला गय। आमजन से अपील कि गई कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवावे तथा नियमित मास्क का प्रयोग करे तथा दो गज की दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोवें। अभियान के तहत सफाई निरीक्षक शिवराम मीना, जिला प्रबंधक रामेन्द्र कुमार शर्मा, प्रियंका पाठक शहरी आजीविका केन्द्र संस्थान से रजनीश शर्मा, अजय वर्मा, विपिन शर्मा, रेखा महावर एवं दिनेश माली उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Coronavirus in Rajasthan: प्रदेश में आज जारी हो सकती है नई गाइडलाइन, संक्रमण दर 3 से बढ़कर 9 फीसदी हुई
मानसून से पहले सरकारी भवनों में जल संरक्षण ढॉंचों का निर्माण करवायें-कलेक्टर
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जल शक्ति अभियान के द्वितीय चरण की जिला स्तरीय समिति की सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक ली तथा निर्देश दिये कि जल संरक्षण, सिंचाई और पेयजल से जुडी सभी योजनाओं का आमजन में सम्वन्वित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बताया कि जल शक्ति अभियान, राजीव गांधी जल संचय योजना, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं की सफलता की पहली शर्त आम जन की योजना निर्माण, क्रियान्वयन और निगरानी में भागादारी है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय निर्देशिका व एप बनाने के निर्देश दिये ताकि एक क्षेत्र में जल संरक्षण के लिये किये नवाचारों को दूसरे क्षेत्र के लोग वहॉं की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप परिवर्तन कर लागू कर सकें। जिला स्तर पर जल शक्ति केन्द्र भी गठित होगा जो जल संरक्षण से जुडे विभागों, एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों , पंचायती राज संस्थाओं और आमजन के बीच सूचना, तकनीक के समन्वय और प्रचार-प्रसार का कार्य करेगा।
कलेक्टर ने सभी राजकीय और अधिकतम निजी भवनों में इस मानसून से पूर्व रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने के लिये प्लान बनाने तथा आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी भवनों में मनरेगा मद में तथा शहरी क्षेत्र में सीएसआर या विभागीय फंड से ये जल संरक्षण ढॉचे बनाये जायेंगे।
कलेक्टर ने जिले के सभी तालाब, झील, नदी, पोखर तथा इनके कैचमेंट एरिया का पुनः सर्वे करने के निर्देश दिये। सर्वे में अतिक्रमण पाया गया तो हटाया जायेगा, साथ ही गाद/मिट्टी हटाकर झील, तालाब को गहरा करने का कार्य भी किया जायेगा। इनके किनारे पौधारोपण व घासरोपण किया जायेगा ताकि मृदा कटाव न हो।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ‘‘कैच द रैन वाटर’’ कैम्पेन को नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट-गाइड व विद्यार्थियों की पूर्ण भागीदारी से संचालित करें ताकि आगामी मानसून में अधिक से अधिक लोग जल संरक्षण अभियान में जुड सकें। यह अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा। कलेक्टर ने स्कूल समेत सभी सरकारी भवनों के परिसरों में आगामी मानसून में पौधारोपण अभियान की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला परिषद के सीईओ आर. एस. चौहान, वन, वाटरशेड, शिक्षा, जल संसाधन, पीएचईडी आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यूआईटी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में शहर के विकास पर हुई चर्चा
सवाई माधोपुर। नगर विकास न्यास, सवाईमाधोपुर के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में न्यास के गत वित्तीय वर्ष के आय-व्यय व चालू वित्तीय वर्ष के प्रस्तावित विकास कार्यो पर चर्चा की गई।
मानटाउन से आकाशवाणी केन्द्र तक वायर फेंसिंग व सौंदर्यकरण, रणभम्भौर रोड पर वाहन पार्किंग व राजीव गांधी पार्क, दौंदरी और हिम्मतपुरा में ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिये भूमि आवंटन, विभिन्न समाजों द्वारा छात्रावासों के लिये भूमि आवंटन के आवेदनों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में यूआईटी सचिव एवं एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US