श्री श्याम गौशाला डूंगरी वाले बालाजी का स्थापना महोत्सव: श्याम बाबा का सजाया दरबार

गंगापुरसिटी। श्री श्याम परिवार सेवा समिति की ओर से श्री श्याम गौशाला डूंगरी वाले बालाजी का पंचम स्थापना महोत्सव हर्षोल्लास के साथ विजय पैलेस में आयोजित किया गया। दोपहर को गोशाला पदाधिकारियों के द्वारा हवन किया गया। शाम को विजय पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। साथ ही श्याम बाबा को झूले में झुलाया गया। गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया गया। विशिष्ट अतिथि डीएस साइंस एकेडमी के ओम प्रकाश शर्मा, पार्वती देवी शर्मा, स्वामी तेज बिहारी दास महाराज, सभापति शिवरतन गुप्ता एवं वयोवृद्ध धर्मप्रेमी कल्याण प्रसाद धोलेैटा वाले के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर बाबा श्याम एवं हनुमान जी की सामूहिक आरती की गई। संरक्षक भगवान सहाय बैराड़ा, सुरेश खूंटला, चंद्रभान स्वास्तिक, जगदीश हेमनानी द्वारा अतिथियों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। पार्वती देवी का स्वागत महिला मंडल अध्यक्ष अंजू स्वास्तिक, सुमन दुसाद, मिथिलेश गुप्ता, रेखा अग्रवाल ने माला पहनाकर एवं दुपट्टा ओढा कर किया गया। महामंत्री हेमंत सिंहल उपाध्यक्ष संजय ठिकरिया एवम सह मंत्री बंटी मोदी ने डीएस साइंस एकेडमी के डायरेक्टर उमेश शर्मा का स्वागत किया। सुमन दुसाद एवं ग्रुप तथा कुमकुम बिरला एंड ग्रुप द्वारा सावन की मल्हार पर प्रस्तुति दी गई।

विशिष्ट अतिथि सभापति शिवरतन गुप्ता ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना कर सभी से नगर की स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजक एवं विशिष्ट अतिथि डीएस साइंस एकेडमी निदेशक उमेश शर्मा द्वारा श्री श्याम गौशाला के 5 वर्ष पूर्ण होने पर श्री श्याम परिवार सेवा समिति को शुभकामनाएं दी और सभी को गौ माता की सेवा करने की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हमारा अच्छी शिक्षा देने का प्रयास रहता है और मैं सदैव तन मन धन से श्री श्याम परिवार सेवा समिति के लिए सहयोग करता रहूंगा। बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन अध्यक्ष मदन गोपाल रावत ने श्याम परिवार के पर्यावरण बचाओ अभियान की सराहना की। संचालन नंदकिशोर धौलेटा एवं रूप कुमार बिरला ने किया। कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार सेवा समिति के सदस्य सपरिवार, श्री श्याम परिवार महिला मंडल एवं डीएस साइंस एकेडमी के स्टाफ व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संयोजक गणेश सोनी द्वारा सभी का अभिवादन किया गया।