एसडीएम का प्रयास लाया रंग: उपभोक्ता होलसेल भण्डार की दुकानें खुली

चिकित्सालय में अब चिकित्सकों को अगल से बैठने को मिल सकेगी जगह
गंगापुर सिटी।
राजकीय सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी में सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड सवाई माधोपुर को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दो डीडीसी 12 गुना 15 की जगह संस्था को वर्ष 2010-11 में उपलब्ध कराई गई थी। संस्था द्वारा उक्त स्थान पर दो दुकानों का निर्माण कराया था लेकिन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार इस दुकान पर कार्य प्रारम्भ नहीं होने से तत्समय से ये दुकानें बंद पडी हुई थी। इनका उपयोग ना तो राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी द्वारा हो सका और ना ही सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था।
15 मई को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा एसडीएम को इस सम्बन्ध में बताया गया कि चिकित्सालय परिसर मे स्थित यदि ये दोनों दुकानों के ताले खुल जाए तो स्थानीय चिकित्सालय द्वारा निशुल्क दवा योजना के काउन्टर इन दुकानों मे स्थापित कर दिए जाएंगे। इससे चिकित्सालय में चिकित्सकों को बैठने को जगह मिल सकेगी। वर्तमान में चिकित्सक एक ही कमरे में बैठकर मरीजों को देखते है जिसके कारण बहुत ज्यादा भीड हो जाती है। इन दुकानों के मिलने पर डीडीसी काउन्टर को वहां स्थापित कर दिया जाएगा और डीडीसी के कमरों मे चिकित्सकों के लिए अलग से चेम्बर की व्यवस्था हो जाएगी। इससे एक ही कमरे मे मरीजों की ज्यादा भीड इकट्ठी नहीं होगी और चिकित्सालय को कुछ अतिरिक्त स्थान मिल सकेगा।

READ MORE: Cyclone Tauktae Updates: मुंबई में 114 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद

इस पर एसडीएम द्वारा तत्समय ही सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड सवाई माधोपुर के अधिकारी मानजीलाल मीना से बात की गई और उनको इसके बारे मे बताया तो उन्होंने बताया कि उनके विभाग द्वारा उक्त निर्मित की गई दुकान की राशि में से किराया राशि को समायोजित करने के बाद शेष बची राशि का भुगतान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा कर दिया जाता है तो उन्हें दुकानें चिकित्सालय को उपलब्ध कराने मे कोई आपत्ति नहीं है।
इस पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि चिकित्सालय द्वारा सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड सवाई माधोपुर को दुकानों के सम्बन्ध मे कोई राशि का भुगतान किया जाना है तो उनके द्वारा राशि के भुगतान की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी।
इस पर सोमवार को राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी परिसर में स्थित कई वर्षों से बंद पडी हुई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजनान्तर्गत निर्मित सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड सवाई माधोपुर द्वारा निर्मित दोनों दुकानों का ताला खुलवाया गया।
विदित हो कि उक्त दुकानें पिछले कई वर्षों से बंद पडी हुई थी। इन दुकानों को खुलवाने के लिए पिछले कई अधिकारियों द्वारा प्रयास किए गए परन्तु सफल नहीं हुए।
सोमवार को एसडीएम, पीएमओ व सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड सवाई माधोपुर के प्रतिनिधि की उपस्थिति में राजकीय सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी में स्थित इन दुकानों को खुलवाया जाकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी गंगापुर सिटी को दुकानें संभलवाई गई। इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, पीएमओ दिनेश चन्द गुप्ता, सहकारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं चिकित्सकों की टीम मौजूद थी।