रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा Curfew
गंगापुर सिटी। उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को बाजार व दुकानों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। वहीं रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन Curfew लागू रहेगा। इस आदेश की कड़ाई से पालना तुरंत प्रभाव से की जाएगी। यह निर्णय एडीएम नवरत्न कोली की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने बताया कि कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार समझाईश के साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा इसकी चैन को तोडने के लिए स्व अनुशासन की आवश्यकता है। लोग अनावश्यक बाजारों में ना निकलें, बाहर निकलना आवश्यक हो तो मास्क लगाकर निकलें, दो गज की दूरी का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूंके। कोरोना की एडवाईजरी एवं मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करें। कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती भी की जाएगी। कोरोना की इस लडाई को जीतने के लिए सभी को मिलकर लडऩा होगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US