Physiotherapy Camp: भारत विकास परिषद कुशालगढ़़ ने लगाया शिविर, 48 व्यक्ति हुए लाभान्वित

गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ की ओर से बुधवार को विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के मौके पर निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित किया गया।
लोहिया मील स्थित डीसी फिजियो केयर सेन्टर पर आयोजित शिविर में 48 व्यक्तियों को परामर्श देकर लाभान्वित किया गया। सचिव विष्णु कुमार अग्रवाल ने बताया कि शाखा सदस्य डॉ. डीसी शर्मा ने कमर दर्द, एडी दर्द, घुटना दर्द, सुन्नपन, गर्दन दर्द, लिगामेंट आदि के बारे में रोगियों को परामर्श प्रदान किया। सबसे पहले मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वंदे मातरम का गायन भी किया गया।
इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी जगदीश हेमनानी, दीवान खंडूजा, संरक्षक रूप कुमार बिरला, पूर्व कोषाध्यक्ष मनीष जैन, कपिल गौतम, नरेंद्र सेन, गोपाल खण्डेलवाल, डॉ. विजेन्द्र गुप्ता, सुरेंद्र कुमार मित्तल, दीपक शर्मा, गोलू आदि सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि भारत विकास परिषद की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत कई कार्य सम्पादित किए जाते हैं।