गंगापुर सिटी में महाराज श्री नीरज नयन जी की द्वारा स्थापित समन्वय सनातन संस्थान श्री धाम वृन्दावन की गंगापुर सिटी शाखा की ओर से नहर रोड शुक्ल कॉलोनी स्थित माधो गोविन्द मंदिर परिसर में 60 बच्चों को ऊनी वस्त्र बांटे गए। संस्थान की ओर से नवनिर्वाचित सभापति, वार्ड पार्षद गीता देवी नरूका, गिर्राज गुप्ता, गौरव मंगल का स्वागत-सत्कार किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहेक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति संगीता बोहरा का भी अभिनन्दन किया गया।
र्यक्रम में समाजसेवी व अन्य संस्थान की प्रमुख कुसुम गुप्ता, रीना पल्लीवाल, विमला मीना, तारा गुप्ता व मंजू मोर्य उपस्थित थी। मंच संचालन विनोद गौतम ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक व संस्थान के उपाध्यक्ष सुनील श्ुक्ला व कल्पना शुक्ला ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए।