सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का उठा रहे लाभ

-लॉयन्स क्लब गरिमा के तत्वावधान में आयोजन

-शिविर के दो दिन रहे शेष

गंगापुर सिटी। जिला मुख्यालय स्थित किरण पैलेस के सामने ओसवाल मेडिकल स्टोर पर लॉयन्स क्लब क्लब गरिमा के तत्वावधान में सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर मुम्बई की विश्वस्तरीय लैब के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। क्लब के सचिव मुकेश मीना ने बताया कि त्योहारों व चुनावी माहौल के बावजूद भी बड़ी संख्या लोगो ने अपने पूरे शरीर की जांच करा रिपोर्ट प्राप्त कर परामर्श लिया है। सात दिवसीय शिविर के मात्र दो दिन शेष रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जांचों का लाभ लेने के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य भूखे पेट शिविर स्थल पर आना होगा। पूरे शरीर की करीब 70 जांच के लिए मात्र एक ब्लड सैंपल जांच टीम के सदस्यों द्वारा लेकर वायुयान से मुंबई स्थित लेबोरेटरी भेजा जाता है। अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच के बाद मरीजों को रिपोर्ट देकर परामर्श दिया जाता है। क्लब अध्यक्ष डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि शिविर स्थल तक आने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए घर से सैंपल लेने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। इसके लिए 7073777740 हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। समन्वयक मनीष सागवान ने क्षेत्रवासियों से अंतिम 2 दिनों में अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने का आग्रह किया है।

कोषाध्यक्ष मनीष गोयल ने आज के समय मे खान पान व दैनिक दिनचर्या बिगडऩे की वजह से हावी हो रही बीमारियों से बचने के लिए इस तरह के अनूठे शिविर में प्रतिवर्ष अपनी जांचे करवाने के फायदों के बारे में प्रकाश डाला।

वहीं संयोजक सौरभ बरडिया ने बताया कि शिविर में महंगी व विशेष जांचों को रियायत दर में उपलब्ध करवाना आम व्यक्तियों के लिए हितकारी है।

सह संयोजक कृष्ण कुमार गोयल का कहना है की संस्था द्वारा सर्व समाज के कल्याणार्थ आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही सामाजिक समरसता की भावना को जागृत करना भी है। पदाधिकारियों के अनुसार शिविर में दिए जा रहे जांच पैकेज में करीब 70 सामान्य एवं विशेष जांचों का समावेश है जो अपने आप में विशेष व क्षेत्र में पहली बार है। इनमें मुख्य रूप से विटामिन, लिवर, किडनी, थायराइड, त्रैमासिक शुगर, हार्ट, कोलेस्ट्रॉल, एनीमिया, गठिया, प्रोस्टेट आदि जांचे सम्मिलित है।