AIRF कार्यकारिणी बैठक में आरपार संघर्ष का एलान, रेलवे का निजीकरण का विरोध

गंगापुरसिटी। ऑल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) की पटना में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश भर के रेल जोनों से आए सदस्यों ने एकमत से केंद्र सरकार के रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण व मौद्रीकरण के खिलाफ आर-पार के संघर्ष का एलान किया है। इस बारे में जल्द ही आंदोलन की रणनीति का एलान किया जाएगा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि बैठक में फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष जेआर भोंसले व महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा की मौजूदगी में रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण व मौद्रीकरण के खिलाफ एकजुटता का संकल्प पारित हुआ। बैठक में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने यह वक्त देशभर के रेल कर्मचारियों की एकजुटता के साथ केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से निपटने का है। उन्होंने कहा कि रेलवे के निगमीकरण, निजीकरण, मौद्रीकरण से जहां रेल कर्मचारी प्रभावित होगा। वहीं सामान्य जन के साथ-साथ हर वर्ग के लोग भी प्रभावित होंगे। अभी तक रेलवे लोगों के आवागमन का सबसे सुगम व सस्ता साधन है, लेकिन सरकार के निर्णय के बाद जब निजी क्षेत्र का इसमें कब्जा होगा तो यात्रा आम लोगों के लिए काफी महंगी होगी। साथ ही लोगों को रेलवे में रोजगार उपलब्ध होना दूर की कौड़ी होगी। बैठक में संकल्प पारित करके केंद्र सरकार से आर-पार के संघर्ष का निर्णय लिया गया। एआईआरएफ की इस बैठक में डबलूसीआरईयू की जोनल सचिव चंपा वर्मा ने भी अपनी बाात रखी और फेडरेशन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की मांग की।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/