DAP की उपलब्धता बढ़ाने को मंत्री से मिले सांसद जौनापुरिया

गंगापुरसिटी। सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से भेंट कर सवाई माधोपुर व टोंक जिले में रसायनिक खाद (डीएपी) की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की है। सांसद ने इस सम्बन्ध में किसानों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि डीएपी की कमी से सरसो, चना व अन्य फसलों (तिलहन) की बुवाई में दिक्कत आ रही है। राज्य सरकार की अकर्मण्यता के कारण खाद की कालाबाजारी की शिकायत भी प्राप्त हो रही है। उन्होंने मंत्री से दोनों जिलों में चालू माह में न्यूनतम 9 हजार मैट्रिक टन डीएपी आवंटित करने का अनुरोध किया है। इस मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को 14 अक्टूबर को सवाई माधोपुर जिले के लिए हिण्डौनसिटी में डीएपी की एक रेक व 15 अक्टूबर को टोंक जिले के लिए कनकपुरा में डीएपी की एक रेक लगवाने के निर्देश दिए हैं। त्वरित कार्रवाई करने पर सांसद ने मंत्री का आभार जताया है।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/