गंगापुर सिटी। वर्तमान में पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के कारण आमजन निश्चित रूप से आर्थिक रूप से अपने आपको कमजोर महसूस कर रहा है। इस विषय में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने रिकॉर्ड वैट बढ़ाया है, इस कारण पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इस मामले को कांग्रेस द्वारा किये जा रहे छदम्य व हल्की लोकप्रियता हासिल करने का एक ओछा हथकंडा बताया जा रहा है।
पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 19 महीनों में पेट्रोल पर 12 प्रतिशत व डीजल पर 10 प्रतिशत वैट पर रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। इस समय पेट्रोल पर 38 प्रतिशत व डीजल पर 28 प्रतिशत वैट है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में पेट्रोल पर 26 प्रतिशत व डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। वर्तमान राज्य सरकार वैट व सैट बढ़ाकर पेट्रोल पर 30 रुपये व डीजल पर 21 रुपये अधिक ले रही है, जिसकी उन्होंने निंदा करते हुए राज्य सरकार से अनुरोध किया कि पेट्रोल-डीजल पर से वैट कम किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के नाम पर सरकारी एडवाइजरी का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रशासन ने आँख मूंद रखी है। आम जनता कांग्रेस के कृत्य को देख रही है, समय आने जवाब देगी।