ऑनलाइन परशुराम चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी के चलते ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी द्वारा लॉकडाउन के दौरान समाज के युवक-युवतियों को अपनी प्रतिभा को उकेरने के लिए परशुराम भगवान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता-2020 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तीन स्थान प्राप्तकर्ता सम्भागियों एवं अन्य सभी संभागियों को नसिया कॉलोनी स्थित विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित समाज के गणमान्य अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष युगल किशोर शर्मा, महामंत्री नरेश शर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ी, शिक्षाविद् डॉ. अनुज कुमार शर्मा, विशम्भर दयाल पाण्डे, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंद पाराशर, आरती शर्मा द्वारा परशुराम भगवान के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं आरती कर किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रिंकी कुमारी शर्मा, द्वितीय कनिका तिवारी एवं तृतीय स्थान पर रहे अभिनव पाराशर को समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हार्दिक शर्मा पुत्र गजेन्द्र शर्मा, द्वितीय श्रेयांश शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा, तृतीय स्थान पर रही पलक शर्मा पुत्र अरविंद शर्मा को ब्राह्मण समाज उपाध्यक्ष युगल किशोर शर्मा एवं महामंत्री नरेश शर्मा कम्पाण्डर एवं डॉ. अनुज कुमार शर्मा द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
साथ ही वरिष्ठ वर्ग में अभिषेक शर्मा, कामना शर्मा और अन्य सभी संभागी व कनिष्ठ वर्ग में दीक्षा पाराशर, वैभव शर्मा, अनन्य पाराशर, सक्षम शर्मा, शिप्रा शर्मा, धु्रव शर्मा, अरुण जैमिनी और अन्य सभी संभागी प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ी ने समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा एवं संपूर्ण कार्यकारिणी द्वारा लॉकडाउन के दौरान समाज की प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजित की गई ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन कराने को सराहनीय बताया। समाज अध्यक्ष शर्मा ने सभी उपस्थित प्रतिभाओं, समाज के गणमान्य ब्रह्मजनों को समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
समाज प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि समाज की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा गणमान्य ब्रह्मजनों के मार्गदर्शन से समय-समय पर समाज की उभरती प्रतिभाओं को कई नवाचारों के आयोजन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने व आगे बढऩे के अवसर प्रदान करने के साथ ही साथ उन्हें प्रोत्साहित करते रहने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन समाज प्रवक्ता धनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंद पाराशर, विशंभर दयाल पाण्डे, राजेश शर्मा सहरिया, युवा महामंत्री महेंद्र कुंभाल, युवा कोषाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, युवा मंत्री वरुण जैमिनी, युवा कार्यकारिणी सदस्य हेमंत शर्मा शिवपुरी और अन्य कई गणमान्य ब्रह्मजन, अभिभावकगण और समाज की प्रतिभाएं उपस्थित रहे।