नरसिंह मंत्री, विजय सिंह सहमंत्री, गोविन्द कोषाध्यक्ष, महेश सह कोषाध्यक्ष मनोनीत
गंगापुर सिटी। 108 फुटीय श्री हनुमान जी गौशाला दौलतपुर के दो वर्षीय सर्वसम्मति से हुए चुनाव में मुकेश राजाराम मीना को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मंत्री पद पर नरसिंह सिसोदिया, सहमंत्री विजय सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष गोविन्द बंसल, सह कोषाध्यक्ष महेश गर्ग को चुना गया।
गौशाला समिति में निर्वाण बाबा बालकदास को आजीवन अध्यक्ष मनोनीत किया हुआ है।
चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला के वरिष्ठ सदस्य केदार सिसोदिया ने की, जिन्होंने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का रोली तिलक कर सम्मान किया।
इस मौके पर बनाई गई कार्यकारिणी में रामचरण कटारिया, राजेन्द्र नरूका, केदार सिसोदिया, राजेन्द्र चौबे, धारासिंह को भी शामिल किया गया है।
विशिष्ट सदस्यों में प्रसन्न कुमार सुराणा, रामचरण कटारिया मौजूद थे।
इस मौके पर श्रीलाल शर्मा, रामकिशन शर्मा, राजेश कुमावत, हजारी सिसोदिया, रमेश सैन, सुरेश सैकेट्री, योगेन्द्र मीना आदि गौशाला सदस्य मौजूद थे।