उद्यमी, श्रमिक और पल्लेदारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

सवाईमाधोपुर। कृषि उपज मण्डी समिति, सवाईमाधोपुर एवं रीको औद्योगिक क्षेत्र खेरदा में बुधवार को जनहितार्थ योजना जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक चन्द्र मोहन गुप्ता ने उद्यमियों, व्यापारिक फर्म, श्रमिक, पल्लेदार को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं 1⁄4 पी.एम.ई.जी.पी., एम.एल.यू.पी.वाई, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019, राजस्थान कौशल पोर्टल, उद्योग आधार पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मण्डी सचिव एस.एस.गुप्ता ने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 के अन्तर्गत आवेदन किये जाने की प्रक्रिया, बैंक से ऋण प्राप्त करने, किसानों एवं उद्यमियों की आय बढातरी के बारे में अवगत कराया। मण्डी समिति गुप्ता ने ई-नाम परियोजना की जानकारी देते हुये कृषि जिन्सों की विपणन व्यवस्था मंे होने वाली पारदर्शिता को समझाया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सम्भावित लाभार्थियों की शंकाओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में रीको प्रबन्धक बी.एल.मीना, राजस्थान विŸा निगम के बृजेश टांक , मण्डी व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनोज मथुरिया, मंत्री दीनदयाल अग्रवाल, पल्लेदार संघ के अध्यक्ष रामकिशन, सीताराम, रामसिंह , बडी संख्या में व्यापारियों, किसानों एवं उद्यमियों ने सोशल डिस्टंसिंग के साथ भाग लिया।

पेंशन संशोधन का आवेदन करें
सवाईमाधोपुर।
सातवें वेतन आयोग के अन्तर्गत 1 जनवरी, 1991 से 31 दिसम्बर, 2015 के बीच रिटायर्ड या मृत राज्य सरकार के कार्मिक से सम्बंधित पेंशन या पारिवारिक पेंशन के संशोधन का कार्य जिला कोष कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन ने बताया कि जिन्होंने अभी तक इस बाबत आवेदन नहीं किया है, तत्काल आवेदन उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।