गंगापुर सिटी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात व शहर के तत्वावधान में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार की जा रही वृद्धि के विरोध में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना दिया गया, जिसमें महामहीम राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया गया। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने कचहरी रोड़ पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय विधायक रामकेश मीना की उपस्थिति में कोविड-19 के निर्देशों की पालना करते हुए धरना दिया गया।
वरिष्ठ कांग्रेसियों ने धरने को सम्बोधित किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा देहात ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार निरन्तर पेट्रोल व डीजल के दामों में बढोतरी कर आम जनता की कमर तोड़ रही है। यूपीए सरकार के समय कच्चे तेल का दाम 106 अमेरिकी डॉलर होते हुए यूपीए सरकार ने डीजल व पेट्रोल पर जनता को राहत देते हुए अनावश्यक बढोतरी नही की। 2014 से पहले के दामों मामूली बढोतरी होने पर महंगाई का राग अलापने वाली भाजपा सरकार आज पेट्रोल व डीजल के दामों में अनावश्यक वृद्धि कर रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है।
स्थानीय विधायक रामकेश मीना ने केन्द्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सरकार गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग व किसान व बेरोजगार युवाओं पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है। सिर्फ झूठे वादे कर सत्ता में आई भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। चाहे वह पेट्रोल या डीजल का मुद्दा हो, किसानो की आमदनी बढ़ाने का मुद्दा हो, महंगाई कम करने का मुद्दा, बेरोजगारों को नौकरी देने का मुद्दा आदि सभी मुद्दों से केन्द्र की भाजपा सरकार का ध्यान भटक गया है और बढ़ती हुई बेतहाशा महंगाई को सम्भाल नहीं पा रही है। देश की जनता अब इनकी कथनी और करनी को समझ चुकी है, जबकि इस कोरोना माहमारी में प्रदेश को विशेष आर्थिक मदद देनी चाहिए थी लेकिन इस माहमारी से लडऩे के लिए अभी तक राजस्थान सरकार को कोई भी विशेष पैकेज नहीं दिया गया है जबकि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 में ऐतिहासिक कार्य कर आम जनता को राहत प्रदान की है। कोई भी जीव को भूखा नहीं सोने दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूर एवं ग्रामीण जनता के लिए मजदूरी के द्वार खोलकर विकास कार्य कराये जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार आम जनता के लिए समर्पित है। हर दुख-दर्द में आम जनता के साथ खड़ी है। धरने के समय समस्त कांग्रेसजनों व कार्यकताओं ने मास्क लगाये रखा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सरकार के निर्देशों का पालन कर कार्यक्रम आयोजित किया। इसके पश्चात पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई दरों को वापिस लेने के लिए महामहीम राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र मीना को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर विधायक रामकेश मीना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, शहर अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, एडवोकेट बृजनन्दन दीक्षिति, सरपंच प्रहलाद गुर्जर, सरपंच कैलाश माली, सरपंच अमरसिंह मीना, मुरारी सैनी, सुरेश मीना, जिला परिषद सदस्य रहीसुद्दीन गद्दी, पार्षद अब्दुल कलाम, पार्षद जावेद, पार्षद अरविन्द मीना, परसादी गुर्जर, राजकुमारी जांगिड़, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, शेरसिंह जाटव, लवलेश शर्मा, सतीश धामोनिया, सलीम बाबूजी, दीपचन्द जांगिड़, कुलदीप मीना, प्यारेलाल मीना, पुष्पेन्द्र बैरवा, चौथमल बांसरोटा, मुकेशचन्द मीना, वीपी सिंह मीना, किशन जाटव, मदन पचौरी, पूर्व पार्षद समद, रामराज मीना, कैलाशचन्द मीना, रविप्रकाश मीना, योगेश शर्मा, मधुबाला शर्मा, सुनीता शर्मा, पप्पूसिंह गुर्जर, रूपचन्द माली, श्यामलाल माली, मानसिंह सैनी, मदनमोहन पहलवान, जगदीश सिंह, कैलाश मीना, रामलाल बैरवा, राजूलाल माली, हरकेश माली, रामस्वरूप सैनी, रामरतन बैरवा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।