Agra Chetna Marathon Fitness Challenge में गूंजे अग्रसेन के जयकारे, फिटनेस के प्रति जागरुकता का दिया संदेश

गंगापुरसिटी। अग्रवाल समाज समिति गंगापुरसिटी की ओर से अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत 5 अक्टूबर को अग्र चेतना मैराथन फिटनेस चैलेंज कार्यक्रम आयोजित किया गया। अग्र चेतना मैराथन फिटनेस चैलेंज में शामिल समाज के महिला-पुरुष सुबह 5.30 बजे फल सब्जी मंडी से रवाना होकर पैदल टोकसी बालाजी तक पहुंचे। कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र मित्तल व नरेश बजाज ने बताया कि अग्र चेतना मैराथन को सत्यनारायण बबलू ने रवाना किया। सभी प्रतिभागी समान ड्रेस में श्री अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। रास्ते में अग्रवाल समाज समिति उदेई मोड अध्यक्ष राजेंद्र गैरेई व महामंत्री तुलसीराम वैद्य के साथ पदाधिकारीयों ने अल्पाहार के साथ मैराथन साथियों का स्वागत किया। जयदयाल पंसारी व संतोष नारौली ने नमकीन छाछ से स्वागत किया। अग्र चेतना मैराथन में नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, जिला महामंत्री गोविंद बरनाला, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र बुकसेलर, महिला मंडल अध्यक्ष रेखा गर्ग, अग्रवाल खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार गोयनका मैराथन दौड़ में शामिल अग्रवाल बन्धुओं को प्रेरित करते रहे। महामंत्री बाबूलाल कुनकटा ने बताया कि टोकसी बालाजी पहुंचने पर सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया व आरती की।

READ MORE: गौ माताओं को लगाया रेडियम, सड़क दुर्घटना से होगी सुरक्षा

इस दौरान मंदिर परिसर जय हनुमान, जय हनुमान, जय श्री राम के जयकारों से गूंजयामन हो गया। पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर में मंदिर समिति के पदाधिकारियों बाबा किशनदास महाराज, अशोक शर्मा, सुरेश शर्मा, वेदप्रकाश मंगलए ने अल्पाहार व चाय से सभी अग्रवाल बन्धुओं का स्वागत किया। अग्र चेतना मैराथन में अग्रवाल समाज के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुरेश चंद गुट्टा, रमेश मांच, बाबूलाल कुनकटा, शम्भू दयाल इनायती, वासुदेव बंसल, बवली खूंटला, अशोक बंसल, लक्ष्मी नारायण प्रोपर्टी, अशोक रोधई, सतीश महस्वा, दुर्गालाल कुडगांव, सुनील खिदरपुर, अंजू मालधनी, डॉ. मुकेश गर्ग, रामवतार सूरगढ सहित सभी इकाइयों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य आदि ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी फिटनेस के प्रति जागरूकता एवं सामाजिक एकता का परिचय दिया।