ऐतिहासिक हनुमान मंदिर व मेला ग्राउण्ड का कराएंगे विकास, डेढ़ लाख रुपए एकत्र

गंगापुरसिटी। चूली की बगीची स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार व विस्तार के लिए मंगलवार को मंदिर विकास समिति की बैठक हुई। इस दौरान सरकार के सहयोग से मंदिर व मेला ग्राउण्ड को विकसित करने का निर्णय किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि 150 साल पुराना यह मंदिर गंगापुरसिटी की धरोहर है। यहां अंता, बारां, झालावाड से बंजारा समाज के लोग नवरात्र में आते है। उनकी मान्यता है कि उनके पूर्वज यहां डेरा डालते और हनुमानजी की शरण में विश्राम करते थे।

READ MORE: Agra Chetna Marathon Fitness Challenge में गूंजे अग्रसेन के जयकारे, फिटनेस के प्रति जागरुकता का दिया संदेश

बैठक में मंदिर सहित मेला ग्राउण्ड को सरकार के सहयोग से विकसित करने का निर्णय किया गया। इसी परंपरा के अनुरूप प्रतिवर्ष बंजारा समाज के लोग यहां आते है। उनके ठहरने एवं मंदिर पर नवरात्राओं में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व विधायक के आह्वान पर बस्ती सहित पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, स्थानीय सरपंच काडूरामगुर्जर, मोहन सैनी ठेकेदार, जिला परिषद सदस्य पुखराज सलेमपुर, दयाराम गुर्जर, लक्ष्मण भोपा, सरफुद्दीन टीटी आदि के सहयोग से 1 लाख 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता एकत्र की गई। बैठक के प्रारंभ में पूर्व विधायक सहित अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर मोहन जी ठेकेदार, ,बाबूलाल, खालिद चाचा, राधेश्याम, सत्यनारायण, रामकरण ड्राइवर, रमेश मीणा, रामचरण सैनी, किशोरी, अर्जुन, रमेश माली आदि लोग उपस्थित थे।