जमाबंदी में पिता का नाम हुआ शुद्ध तो चेहरे पर छाई खुशी, प्रशासन गांवों के संग अभियान

गंगापुरसिटी। ग्राम पंचायत अमरगढ़ में मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर एक व्यक्ति के लिए वरदान साबित हुआ। प्रार्थी के आवेदन पर कार्रवाई कर जमाबंदी में प्रार्थी के पिता का नाम सही किया गया। उप जिला कलक्टर अनिल चौधरी ने बताया कि प्रार्थी कृष्ण गोपाल शर्मा पुत्र घनश्याम शर्मा हाल निवासी महात्मा गांधी मार्ग, तहसील मलहारगढ, पिपलिया मण्डी, मंदसौर, मध्यप्रदेश करीब डेढ दो-साल पहले अपनी खातेदारी भूमि को संभालने के लिए अपने मूल ग्राम अमरगढ़ तहसील गंगापुरसिटी में आया तो उसे मालूम चला कि उसकी जमाबंदी में उसके पिता का नाम घनश्याम के स्थान पर घासीलाल दर्ज हो रखा है। इससे प्रार्थी को राजकीय योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा था। प्रार्थी ने अपने पिता के नाम की शुद्धि के लिए कई प्रयास किए, लेकिन जमाबंदी में उसके पिता का नाम शुद्ध नही हो पाया।

READ MORE: ऐतिहासिक हनुमान मंदिर व मेला ग्राउण्ड का कराएंगे विकास, डेढ़ लाख रुपए एकत्र

प्रार्थी कृष्ण गोपाल शर्मा को पता चला कि मंगलवार को उसके मूल गंाव अमरगढ़ में राज्य सरकार की ओर से प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस पर वह अपनी समस्या को लेकर जिला मंदसौर से कैम्प में उपस्थित हुआ। प्रार्थी ने बताया कि वो ग्राम अमरगढ़ पोस्ट अमरगढ़ गंगापुरसिटी के मूल निवासी थे तथा अमरगढ़ में उनकी खातेदारी की भूमि स्थित हैं। इस भूमि में प्रार्थी कृष्ण गोपाल, अजय के पिता का नाम घासीलाल दर्ज हो रखा है, जबकि अन्य दस्तावेजो में प्रार्थी के पिता का नाम घनश्याम दर्ज है। इस पर प्रार्थी ने घासीलाल के स्थान पर घनश्याम दर्ज कर शुद्ध करने का निवेदन किया। उपजिला कलक्टर चौधरी ने बताया कि प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार से रिपोर्ट ली गई। तहसीलदार ने प्रार्थी के पिता का नाम घासीलाल के स्थान पर घनश्याम दर्ज करने की अनुशंषा की। इस पर शिविर में ही प्रार्थी के पिता का नाम शुद्ध करने के आदेश जारी किए गए। इस पर प्रार्थी ने शिविर की सराहना करते हुए बताया कि उसे इस कार्य के लिए कई कार्योलयों में चक्कर लगाने पड़ते, लेकिन शिविर में एक ही जगह पर उसके पिता का नाम सरलता से शुद्ध हो गया।

जिला प्रभारी मंत्री का दौरा 8 को
सवाई माधोपुर। उद्योग एवं राजकीय उपक्रम तथा जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा 8 अक्टूबर को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरजसिंह नेगी ने बताया कि प्रभारी मंत्री 8 अक्टूबर को जिले में प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण करेंगे।