गौ माताओं को लगाया रेडियम, सड़क दुर्घटना से होगी सुरक्षा

गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा सुभाष की ओर से संचालित संस्कृति सप्ताह के तहत गौ माताओं के सीगों पर रेडियम लगाने का कार्य किया गया। मीडिया प्रभारी बालकृष्ण गर्ग ने बताया कि सालोदा मोड व उदेई मोड आदि स्थानों पर 20 पशुओं को रेडियम लगाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी पांच दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. एन. आर. मीना ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौ माताओं को सड़क हादसों से बचाना है। रेडियम लगने से वाहन चालक पशुओं को आसानी से देख सकेंगे। अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर सेवानिवृत पशु चिकित्सक डॉ. दिलीप, उपाध्यक्ष मदनमोहन गौतम, सचिव विजय सिंह मीना, दिनेश मालधनी, राजेन्द्र कुसुम, सुरेश शर्मा, महेशचंद डायमंड, कृष्ण कुमार मंगल, सतीश खंडेलवाल, हुकमचंद गुप्ता, आशुतोष आर्य आदि सदस्य मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम 6 को
मीडिया प्रभारी बालकृष्ण गर्ग ने बताया कि सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 5 अक्टूबर को रामचंद मखीजा के आवास पर भजन संध्या होगी। इसी प्रकार 6 अक्टूबर को विजय पैलेस में दोपहर 2 बजे से महिलाओं व बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।