सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राज्यभर में हो रहा विरोध प्रदर्शन

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर की गई हत्या के बाद राज्यभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के समर्थक सुबह से ही विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए। लोग नारेबाजी कर गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे है। जयपुर में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल संगठनों ने भी निजी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया।

मामले में गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है जिसमें मकराना निवासी रोहित राठौर तथा हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें फांसी देने की मांग के चलते बारां, दौसा, जयपुर, अजमेर, प्रतापगढ़, जोधपुर, बूंदी आदि जिलों में धरना प्रदर्शन किए।