चलती ट्रेन में महिला से ज्यादती! आरोपी गिरफ्तार

विशेष ट्रेन के खाली एसी कोच का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम

मध्यप्रदेश के सतना जिले में 30 वर्षीय महिला के साथ चलती ट्रेन में ज्यादती का मामला सामने आया है। सतना जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप के अनुसार महिला कटनी रेलवे स्टेशन से उचेहरा जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी। ट्रेन पकरिया रेलवे स्टेशन पर रुकी जहां रीवा जाने वाली एक अन्य विशेष ट्रेन भी साथ में रुकी।

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का एसी कोच खाली था। इसी दौरान पीड़िता अपनी ट्रेन से उतरकर टॉयलेट जाने के लिए विशेष ट्रेन के एसी कोच में चली गई। उचेहरा जाने वाली ट्रेन में मौजूद कमलेश कुशवाह उसका पीछा कर रहा था। जैसे ही महिला उस ट्रेन में गई तो आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब स्पेशल ट्रेन चली, तो उसने पकरिया और मैहर रेलवे स्टेशनों के बीच ज्यादती की.

READ MORE: रच दिया इतिहास: लॉयन्स क्लब गरिमा ने कराए 6224 आँखों के नि:शुल्क ऑपरेशन

पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर के अनुसार मैहर की 40 किमी की यात्रा के दौरान महिला के साथ तीन बार ज्यादती की। पीड़िता ने बताया कि जब वह पैसेंजर ट्रेन में थी तब आरोपी ने उससे बातचीत करने का प्रयास किया था। आरोपी ने पीछे से मारा और धक्का देकर गिरा दिया जिससे उसके सिर में चोट भी आई। बाद में आरोपी ने उसके साथ तीन बार ज्यादती की।
जब ट्रेन सतना में रुकी तो रात करीब 8 बजे वह मौका पाकर ट्रेन से कूद गई।

जबलपुर आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी के अनुसार पीड़िता सतना स्टेशन पर आरपीएफ कॉन्स्टेबल के पास पहुंचीं जिसने आरोपी का पीछा करना शुरू किया। आरोपी को स्पेशल ट्रेन में वापस जाता देख वह भी ट्रेन में चढ़ गया लेकिन आरोपी ने एसी कोच को अंदर से बंद कर लिया।
त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन को कैमा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इस दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं लेकिन एसी कोच का लॉक नहीं खुला। टीम आरोपी के साथ ट्रेन में ही रुकी रही। जब ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची तो मैकेनिकल टीम ने दरवाजा खोला। इस पर जीआरपी ने सुबह करीब 11.30 बजे आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है।उसे सुबह करीब 4 बजे सतना लाया गया। इसके बाद कटनी भेजा गया जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।