ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता: बालिकाओं व महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

गंगापुरसिटी। अग्रवाल विकास समिति की ओर से संचालित अग्र संचार नेट द्वारा 25 जुलाई से 5 अगस्त तक ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। संयोजक ने बताया कि 15 वर्ष से कम बालिका वर्ग में प्रथम निकिता गुप्ता गंगापुरसिटी व काव्या बंसल करौली, द्वितीय मुस्कान गर्ग भरतपुर व विविधा अग्रवाल जयपुर तथा तृतीय मुस्कान गोयल गंगापुरसिटी व निशा अग्रवाल हिण्डौनसिटी रही। इसी प्रकार 15 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग में प्रथम हेमलता सिंहल दौसा व उर्वशी जिंदल हिण्डौनसिटी, द्वितीय रूचि गर्ग नदबई व याशिका मित्तल भुसावर तथा तृतीय कनकश्री गोयल महवा व नेहा गोयल गंगापुरसिटी रही। महिला वर्ग 45 वर्ष से कम उम्र में प्रथम अंशु गोयल भीलवाडा व कविता बंसल करौली, द्वितीय पायल गोयल भरतपुर व तनुजा अग्रवाल जयपुर तथा तृतीय मीरा सिंहल हिण्डौनसिटी, रीना बंसल जोधपुर, ललिता बंसल गंगापुरसिटी, कविता जैन बांदीकुई एवं 45 वर्ष से अधिक महिला वर्ग में प्रथम डॉ. कुसुमलता हिण्डौनसिटी व शशि सिंहल भरतपुर, द्वितीय पुष्पलता अग्रवाल भरतपुर व सुनीता सिंहल भरतपुर एवं तृतीय ममता गोयल भरतपुर, रेणु गुप्ता गंगापुरसिटी व रेखा गर्ग भरतपुर रही हैं।
लहरिया प्रतियोगिता 12 तक
अग्र संचार नेट राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि 12 अगस्त तक लहरिया प्रतियोगिता प्रतियोगिता होगी। इसके लिए श्रीमहावीरजी अध्यक्ष लतेश गोयल संयोजक व महामंत्री जोली गोयल सह संयोजक बनाई गई है। प्रतियोगिता में राजस्थान प्रांत के अग्रवाल बालिका और महिलाएं भाग ले सकती है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संयोजक से बेज क्रमांक लेना अनिवार्य है। बेेज क्रमांक लगाकर 3 मिनट की वीडियो और फोटो शेयर करनी होगी।