REET EXAM 26 को: बसों के लिए रही मारामारी, अधिकारियों ने जायजा ले दिए निर्देश

गंगापुरसिटी। प्रदेश में 26 सितम्बर को होने वाली REET EXAM के लिए अभ्यर्थियों का दूसरे जिलों में जाने और आने का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया। गंगापुरसिटी से बड़ी संख्या अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए दूसरे जिलों के लिए रवाना हुए। वहीं दूसरे जिलों से भी परीक्षार्थी यहां पहुंचे हैं। बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान से बसों को रवाना किया गया। सुबह बसों के लिए परीक्षार्थियों को काफी इंतजार करना पड़ा। बसों में सवार होने को लेकर परीक्षार्थियों में मारामारी देखने को मिली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना, कोतवाली थाना प्रभारी धनराज मीना, उदेई मोड थाना प्रभारी गंभीरसिंह आदि ने हायर सैकण्डरी मैदान पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने परीक्षार्थियों की कतार भी लगवाई, लेकिन बसों में सवार होने को लेकर मारामारी की स्थिति कई बार देखने को मिली। परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां से जयपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, बूंदी आदि स्थानों के लिए बसों को रवाना किया गया। शाम तक यह सिलसिला चलता रहा। रोडवेज बस स्टैण्ड से भी कुछ बसें रवाना हुई थी।


गंगापुरसिटी में 16 केन्द्रों पर परीक्षा
जानकारी के अनुसार गंगापुरसिटी में 16 केन्द्रों पर REET EXAM होगी। गंगापुरसिटी में 5809 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके चलते अधिकारियों ने बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के आवास व भोजन व्यवस्था के बारे में भी समीक्षा की। गौरतलब है कि परीक्षार्थियों की मदद के लिए प्रशासन की ओर से कई स्थानों पर सहायता केन्द्र स्थापित किए गए है। साथ ही आवास व भोजन व्यवस्था में सामाजिक व व्यापारिक संगठन भी सहयोग में आगे आए हैं।

इंटरनेट निलंबन के दौरान ब्रॉडबेंड सेवाएं रहेगी जारी
सवाई माधोपुर। REET EXAM के मद्देनजर संभागीय आयुक्त भरतपुर पी. सी. बेरवाल द्वारा आदेश जारी कर 26 सितंबर रविवार को सुबह 5 बजे से सायं 5 बजे तक भरतपुर संभाग के सभी जिलों सवाई माधोपुर, करौली, धोलपुर एवं भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित की गई है। इस सम्बन्ध में संभागीय आयुक्त ने बताया कि इंटरनेट निलंबन अवधि के दौरान सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की ब्रॉडबेंड सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।