गंगापुरसिटी। विशेष योग जन विकास समिति की बैठक रविवार को सुबह 11 बजे बामनवास तहसील परिसर स्थित पाताली हनुमान मंदिर पर आयोजित होगी। अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल बैरवा करेंगे। इस दौरान जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस मनाने को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही बायो श्री योजना के आवेदन भरे जाएंगे। गौरतलब है कि विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को आवश्यक उपकरण वितरित किए जाएंगे।