पदक मिलने पर जताई खुशी: मोदी सरकार के नेतृत्व में खिलाडिय़ों को मिल रहा प्रोत्साहन

गंगापुरसिटी। टोक्यो ऑलम्पिक में विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल प्राप्त कर देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में आतिशबाजी कर खुशी जताई। साथ ही देश का नाम रोशन करने पर खिलाडिय़ों को बधाई दी। भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि देश का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑलम्पिक में सहभागिता निभाने वाले खिलाडिय़ों से वीडियो कॉल व अन्य तकनीकी माध्यमों से सम्पर्क कर समय-समय पर हौसला अफजाई कर सराहनीय कार्य किया है। इसके परिणामस्वरूप भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों को कुल 7 श्रेणियों में मेडल्स प्राप्त हुए। पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में नीरज चोपड़ा को 121 साल बाद एथलेटिक्स के अंतर्गत जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल, मीराबाई चानू, रवि दहिया को रजत पदक, बजरंग पुनिया, लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक मिलने पर हार्दिक बधाई दी। पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि खिलाडिय़ों की मेहनत और लगन से पदकों की प्राप्ति करने से देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी साथ खेलों के प्रति युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। इस दौरान उपस्थित भाजपाइयों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। साथ ही भारत माता की जय, वन्दे मातरम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर भाजपा नेता सुशील दीक्षित, एडवोकेट नवीन शर्मा, अनिल दुबे, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, मंडल महामंत्री मिथिलेश व्यास, गोपाल धामोनिया, अशोक गुप्ता, पार्षद बबलू चौधरी, योगेंद्र जैमिनी, भवानी गुर्जर, कमलेश महावर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।