सरकारी चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहे, वैकल्पिक व्यवस्था को लगाए चिकित्सक

-एडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था सूचारू रखने के दिए निर्देश

गंगापुर सिटी। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध के चलते निजी हॉस्पिटल संचालकों की हड़ताल के समर्थन में बुधवार को सरकारी चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहे। इसके चलते प्रशासन को राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण कर उपचार सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गौरतलब है कि राजकीय चिकित्सालय में सरकारी चिकित्सक, निजी चिकित्सकों के समर्थन में दो दिन से दो घंटे के लिए पेन डाउन हड़ताल कर रहे थे। वहीं बुधवार को डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहे। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से सामान्य चिकित्सालय में अन्य चिकित्सक लगाकर उपचार की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इनमें ऐलोपैथी व आयुष चिकित्सक शामिल थे। जिनके भरोसे उपचार की व्यवस्था चलाई गई। पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता ने भी मरीजों को देखा।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने ओपीडी में चिकित्सकों व रोगियों से उपचार के बारे में जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों को सेवाभाव के साथ कार्य कर उपचार व्यवस्था को सूचारू रखने को कहा। उन्होंने लेबर रुम में प्रसव व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।
पीएमओ गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय से ऐलोपैथी व आयुष चिकित्सक लगाए गए हैं।