मनोनीत पार्षदों का अभिनंदन: गौशाला के लिए मदद का आश्वासन

गंगापुरसिटी। दशहरा मैदान स्थित श्री गोपाल गौशाला में सोमवार को नगर परिषद में मनोनीत पार्षदों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। गौशाला के महामंत्री विजय गोयल ने बताया मनोनीत पार्षदों ने गौ माता व गोपाल के चित्रपट पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष ओमप्रकाश साबुन वाले ने मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए मनोनयन के लिए विधायक व राज्य सरकार का आभार जताया। मनोनीत पार्षद एवं गंगापुर सेवा समिति के सचिव वीरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले कोरोना काल में समिति अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना के साथ गौशाला में आने का अवसर मिला था और सेवा समिति द्वारा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया था। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद गौशाला के लिए अनुदान व सरकारी सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मनोनीत पार्षद विकेश खंडेलवाल ने कहा नहर पर स्थित गौशाला के हालातों के बारे में सूचना मिलने पर उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से मिलकर गौशाला रोड पर बिजली के पोल लगवा कर नगरपालिका के सहयोग से लाइट लगवाने का कार्य किया है। आगे भी हर संभव मदद करेंगे। अन्य मनोनीत पार्षदों ने एक राय होकर कहा कि वे सभी लोग गौ संवर्धन के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करेंगे। गौशाला के पूर्व महामंत्री अरविंद अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि कोरोना काल में गंगापुर सेवा समिति के माध्यम से विधायक ने गौशाला को चारे के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की थी। विधायक ने सरकारी अनुदान के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। गौशाला परिवार सभी पार्षदों से गौशाला के विकास और गौ संवर्धन में सहयोग की आशा रखता है। संचालन कृपाशंकर उपाध्याय ने किया। मनोनीत पार्षद रविकांत मिश्रा, रामकेश सैनी, डॉ. जुम्मा खान, सीमा वाल्मीकि आदि ने भी संबोधित किया। चोखे लाल ने कविता प्रस्तुत की। इस मौके पर सतीश धामोनिया, नेतराम बैरवा, डॉ. नवीन खान, बाबूलाल गुप्ता कुनकटा, मदनमोहन आर्य, रामगोपाल शर्मा, उत्तम सिंधी, राजेश खण्डेलवाल, इन्द्रदेव गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, आनंद शर्मा, बलिराम भोड़, ओमप्रकाश पीएनबी, सुरेश, गोपाल लाल गुप्ता, अंकित गुप्ता, हिमांशु कौशिक आदि मौजूद थे।