Track maintainers को 3 घंटे लंच मामले को डीसी जेसीएम में उठाया, रेलवे बोर्ड ने मुख्य अभियंता से मांगी जानकारी

गंगापुरसिटी। पश्चिम मध्य रेलवे के ट्रेक मेंटेनर्स (Track maintainers) को गर्मी में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ड्यूटी कराने और इस दौरान दोपहर 3 घंटे लंच अवकाश के नाम पर रोक रखने के मामले को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डब्ल्यूसीआरईयू) ने ऑल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के साथ मिलकर रेलवे बोर्ड के साथ डिपार्टमेंट काउंसिल ऑफ जेसीएम में प्रमुखता से उठाया। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने इस मामले मेें पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख इंजीनियर से विस्तार से जानकारी मांगी है।

READ MORE: School-college unlocked: शिक्षण कार्य हुआ प्रारंभ

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे में ग्रीष्मकाल के दौरान ट्रेक मेंटेनर्स (Track maintainers) की ड्यूटी अवधि में इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा बदलाव किया जाता है। इसमें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ड्यूटी कराई जाती है। प्रबंधन इस अवधि में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लंच विश्राम के नाम पर कर्मचारियों को फील्ड में रोके रखता है। नियमानुसार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही ट्रैक मेंटेनर्स (Track maintainers) की ड्यूटी अवधि पूरी हो जाती है, लेकिन इन कर्मचारियों को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी पारी में ड्यूटी कराई जाती है। भीषण गर्मी में दोपहर में 3 घंटे का लंच विश्राम देने का कोई लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलता, उन्हें फील्ड में ही रुकना पड़ता है। यूनियन द्वारा लगातार इसका विरोध किया जाता रहा है। इसके बाद इस मामले को डीसी जेसीएम में प्रमुखता से उठाया गया। यूनियन की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड ने पमरे के प्रमुख मुख्य अभियंता से इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी मांगी है।