Manav Seva Sansthan: सेवा कार्यों को लेकर हुआ मंथन, सभापति ने की कार्यों की सराहना

गंगापुरसिटी। मानव सेवा संस्थान (Manav Seva Sansthan) की बैठक संस्थान के अध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता में अर्जुन पैलेस में आयोजित की गई। संस्थान के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि इस दौरान मानव सेवा संस्थान (Manav Seva Sansthan) के सेवा कार्य गौ ग्रास रथ, वाटर कूलर आदि सेवा कार्यों को लेकर चर्चा की गई। नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कोरोना काल में मानव सेवा संस्थान (Manav Seva Sansthan) के पुष्पक विमान द्वारा दी गई सेवा की सराहना की। साथ ही संस्थान के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
संस्थान अध्यक्ष दीक्षित ने बताया कि शीघ्र ही गौ ग्रास रथ का लोकार्पण किया जाएगा। रथ का कार्य जयपुर में चल रहा है। रथ पर लगने वाली गौ माता की झांकियों को लेकर सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए। सदस्यों की ओर से भेजे गए चित्र में से चयनित चित्र को रथ पर जगह दी जाएगी। इस कार्य की जिम्मेदारी वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र दीक्षित को सौंपी गई है। साथ ही बताया कि कई योजनाओं पर भी शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा।

READ MORE: राजस्थान की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

सचिव संजय ठीकरिया ने संस्थान की ओर से संचालित दो वाटर कूलर जो खराब है, उन्हें शीघ्र चालू कराने को कहा। इस पर सदस्य अरविन्द तिवारी को जिम्मेदारी प्रदान की गई। ओमप्रकाश गुप्ता धर्म कांटें वाले शहर में स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान चलाने को कहा। पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता करणपुर वालों ने नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए नई अनाज मंडी, हायर सैकण्डरी पार्क व चर्च ग्राउण्ड पर बीपी व डायबिटीज कैम्प लगाने का सुझाव दिया। इस दौरान नए सदस्यों का माला पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही 15 डेज रनिंग चैलेंज के संयोजक संतोष गुप्ता का सफल आयोजन के लिए स्वागत किया गया।
इस दौरान कोषाध्यक्ष सुनील मित्तल, उपाध्यक्ष प्रमोद मोदी, सह सचिव नितेश मोदी, डॉ. महेंद्र मीणा, शिवचरण अग्रवाल बीओबी, दिनेश करणपुर, रितेश पालीवाल, सतीश मधुबन, अनुज जैन, आलोक मालधनी, मनीष तिरपाल, महेश आरेड्या, संतोष गुप्ता, मुकेश बारदाना, कमलेश गुप्ता, राधारमन शर्मा, मुकेश गोरधनपुर, नीरज सिंह, विमल पारले, संतोष मेडी़, बसंत रावत, डिम्पल मालधनी, प्रहलाद गुर्जर, अनिल बैग, विनीत खंडेलवाल, जीतू सर्राफ, विष्णु खूंटामार आदि सदस्य मौजूद थे।