नशे से रहे दूर, ट्रैफिक नियमों की करें पालना-एसपी विश्नोई

-क्रिएटिव स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार

गंगापुरसिटी। शहर के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने अभिनव पहल करते हुए विद्यार्थियों के लिए एक मोटिवेशनल सेमिनार ‘एक नई सुबह-एक नई प्रेरणा’ आयोजित की। सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों में नशे के दुष्प्रभाव और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना था।

एसपी विश्नोई ने डिजिटली पीपीटी के माध्यम से नशे के कारण, दुष्प्रभाव और बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूर रहने का सुझाव देते हुए अपने अनुभवों के आधार पर विद्यार्थियों को मोटिवेट किया। साथ ही विद्यार्थियों को इन गलत आदतों को न अपनाने की और ट्रैफिक नियमों की पालन करने के लिए शपथ दिलाई।

एसपी विश्नोई ने विद्यार्थियों के साथ इंटरएक्टिव सेशन के दौरान सेमिनार के विषय पर आधारित प्रश्न पूछे। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे प्रश्नों का जवाब भी दिया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रिएटिव स्कूल द्वारा किए जा रहे योगदान की सराहना की। डिप्टी एसपी बाबूलाल विश्नोई व कोतवाली थाना प्रभारी शिवलहरी ने भी सम्बोधित किया। स्कूल डायरेक्टर महेन्द्र कुमार शर्मा व प्रिंसिपल नीलम अग्रवाल ने आभार जताते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।