लॉयन्स क्लब सार्थक का गर्ग हॉस्पिटल में दिव्यांगजन परामर्श शिविर का उद्घाटन

-मिलेगा नि:शुल्क परामर्श व मार्गदर्शन

गंगापुरसिटी। लॉयन्स क्लब सार्थक की ओर से बुधवार को गर्ग हॉस्टिल के सहयोग से नि:शुल्क दिव्यांग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। साप्ताहिक शिविर सुबह ९ बजे मुख्य अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक शुरू हुआ। शिविर प्रत्येक बुधवार को आयोजित होगा। इस दौरान प्रगति फिजियो सेंटर में नियमित उपचार प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

सचिव ललित किशोर ने मानव सेवा के लिए क्लब की प्रतिबद्धता बताई। साथ विकलांगता सम्बन्धी परियोजनाओं के माध्यम से 30 बच्चों को लाभान्वित करने की जानकारी दी। गर्ग अस्पताल में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर में पात्र लाभार्थियों को मुफ्त परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। नेतृत्व गर्ग अस्पताल के निदेशक डॉ. मुकेश गर्ग और प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट शिवम राजपूत करेंगे।चयनित प्रतिभागियों को लॉयन्स क्लब सार्थक की विभिन्न विकलांगता सम्बन्धी सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। इसमें मुफ्त फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक चिकित्सा, सुधारात्मक प्लास्टर, सहायक उपकरण वितरण और सुधारात्मक सर्जरी शामिल हैं। मुख्य अतिथि शिवरतन अग्रवाल ने लायंस क्लब सार्थक के प्रयासों की सराहना की।

क्लब अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि न्यूरोमस्कुलर विकार या अंग विकृति वाले 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे इस शिविर से लाभ उठा सकते हैं। उद्घाटन समारोह में क्लब सार्थक के कई प्रतिष्ठित सदस्य डॉ. संतोष भंडारी, डॉ. रवि गुप्ता, जेईएन भूपेश शर्मा, भूपेश गर्ग, पवन गुप्ता, रेखा गर्ग, डॉ. समीर विश्वास, अमन वर्मा, प्रतीक अवस्थी, राजेश मंगल, डॉ. के. के. वैष्णव आदि मौजूद थे।