-खण्डेलवाल वैश्य महिला मण्डल का नंदोत्सव
-प्रतिभागियों को प्रदान किए उपहार
गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल वैश्य महिला मण्डल के तत्वावधान में खण्डेलवाल धर्मशाला में आयोजित नंदोत्सव में कृष्ण जन्म की खुशियों के साथ नृत्य के उल्लास ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विभिन्न प्रतियोगिताओं ने मनमोहक कार्यक्रम को और अधिक रौचक बना दिया। मुख्य अतिथि स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खण्डेलवाल सहित समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में कविता रावत ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया।
अध्यक्ष अंजना रावत ने बताया कि चेतना व सारिका ने राधा-कृष्ण की स्तुति प्रस्तुत कर भक्तिभाव से भर दिया। इस दौरान कनिष्का खण्डेलवाल, श्रेया खण्डेलवाल, चंचल, निधी खण्डेलवाल, तनिष्का डंगायच, इशिका डंगायच ने नृत्य की मनभावन प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में कान्हा के किरदार में खुश खण्डेलवाल व राधा के रुप में चहक खण्डेलवाल ने बाजी मारी।
पालना सजाओ प्रतियोगिता में ममता डांस के पालने को सभी ने सराहा। प्रतियोगिता में विजेताओं को जीतू सर्राफ की ओर से चांदी के सिक्के उपहार में दिए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी में विनोद टोडवाल ने वासुदेव, रविन्द्र खूंटेटा ने नंद बाबा, कविता खूंटेटा ने यशोदा व माहिर डंगायच ने कान्हा की भूमिका अदा की। संयोजक मंडल की टीम द्वारा बधाई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए गए।
समाज समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मोदी और खण्डेलवाल युवा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष अंशुल डंगायच द्वारा नन्द उत्सव मे पुष्प वर्षा का आयोजन किया गया। मचं संचालक पूजा खण्डेलवाल द्वारा पूछे गई प्रश्नोत्तरी में राधा मोदी, निरूपमा डांस, प्रसन्न खण्डेलवाल, चिराग रावत, रूकमणी खण्डेलवाल ने बाजी मारी। सभी को कान्हा जी की पौशाक प्रदान की गई। राधा-कृष्ण बने सभी बच्चों को सोनू डंगायच व प्रिया डंगायच द्वारा उपहार दिए गए।
मंच संचालन पूजा खण्डेलवाल ने किया। संयोजक टीम में पूजा खण्डेलवाल, कविता रावत, प्रिया खण्डेलवाल, मंजू पीतलिया, अनिता पीतलिया, अमिता डंगायच, संजना डंगायच, मोनिका मोदी, मीनाक्षी दुसाद शामिल थीं। कार्यक्रम के अंत में तीन लक्की बम्पर डॅ्रा खोले गए, जिनमें राजेन्द्र मोदी प्रथम विजेता रहे। रिया बढ़ाया ने दूसरा व दीपक दुसाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खण्डेलवाल ने स्वच्छता की दिलाई शपथ
नन्दोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खण्डेलवाल ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अध्यक्षता समाजसेवी डॉ. सी. पी. गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट नीरज रावत मौजूद थे। खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति उपाध्यक्ष बालकृष्ण रावत, युवा परिषद अध्यक्ष अभिषेक भिंवाल, अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष रविन्द्र खंूटेटा, खण्डेलवाल सोशल ग्रुप अध्यक्ष देवेश पीतलिया मंचासीन थे।
कार्यक्रम के दौरान समाज के मनोनीत पार्षद विकेश खण्डेलवाल का स्वागत-सत्कार किया गया। अध्यक्ष अंजना रावत सहित पदाधिकारियों व संयोजक मंडल टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई।