श्याम सरोवर सप्त परिक्रमा में आध्यात्म और स्वास्थ्य का अनूठा संगम

-लॉयन्स क्लब गरिमा के कार्यक्रम में शामिल हुए श्याम भक्त

गंगापुरसिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा की पहल पर रविवार को श्याम सरोवर सप्त परिक्रमा कार्यक्रम के तहत कुशालगढ़ के बाबा श्याम मन्दिर के चारों ओर स्थित श्याम सरोवर की सात परिक्रमा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार श्याम प्रेमी शामिल हुए और इस दौरान आध्यात्म और स्वास्थ्य का अनूठा संगम देखने को मिला। श्याम बाबा की मंगला आरती के बाद क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक भरतलाल मीना ने बाबा के पवित्र ध्वज को पूजन कर धारण किया और श्याम प्रेमियों के साथ परिक्रमा प्रारंभ की।

परिक्रमा में निशान के साथ महिदास बालाजी की कीर्तन मंडली बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत करती हुई आगे बढ़ी। इसके पीछे क्लब द्वारा भेंट की गई टीशर्ट पहने श्यामप्रेमी युवा, बुजुर्ग, बच्चे एवं महिलाएं कतार बाबा श्याम के जयकारे लगाती हुई चल रही थी। मार्ग में श्रद्धालुओं का राघव बिग बाजार पर सुरेश चंद अग्रवाल, नहर रोड तिराहे पर डॉ. संतोष सिंघल, शिवम् मैरिज होम पर श्याम सलोना भक्त मंडल तथा अग्रवाल युवा संगठन एवं पार्षद गौरव मंगल चाय, शर्बत, शिकंजी, फल, पानी की बोतल आदि से अभिनंदन किया गया। परिक्रमा का समापन बाबा श्याम की श्रृंगार आरती में ध्वज समर्पित करने के साथ हुआ।

श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा अध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा, ध्वजवाहक भरतलाल मीना का दुपट्टा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम के प्रथम आयोजन की स्मृति स्वरुप बाबा श्याम की मनमोहक तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने परिक्रमा में सम्मिलित श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। वहीं श्याम प्रेमियों के उत्साह एवं आग्रह को स्वीकारते हुए श्याम सरोवर सप्त परिक्रमा का आयोजन प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर किए जाने की घोषणा की।इस दौरान क्लब गरिमा तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों व श्याम भक्त मंडलों के सदस्य तथा श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।