नंदोत्सव में नृत्यों की रही धूम

-अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन का कार्यक्रम

गंगापुरसिटी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन की ओर से रीना पल्लीवाल की अध्यक्षता में नन्द उत्सव का आयोजन विजय पैलेस में किया गया। दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। अमित खंडेलवाल ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। बच्चों में राधा-कृष्ण रिदम गर्ग और गितिशा बने और महिलाओं में सुनीता आर्य और पूजा गुप्ता बनी।

संयोजक सुनीता आर्य, हेमा गुप्ता, पूजा गुप्ता और नीलम गर्ग ने बताया कि महिलाओं ने गोपी और कृष्ण बनकर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। एकल, युगल नृत्य व सामूहिक गोपी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। महामंत्री रचना मित्तल ने बताया कि एकल डांस रेनु गुप्ता, कविता खंडेलवाल, दिव्या गुप्ता तथा ग्रुप डांस संयोजक टीम, कृष्णा टीम, ज्योति ममता ने प्रस्तुत किया। लॉयन्स क्लब की सचिव बनने लक्ष्मी गुप्ता का सम्मान किया गया। प्रश्न उत्तर की विजेता कौशल्या खंडेलवाल, सरिता गुप्ता, ममता जैन और कृष्णा ठाकुरिया थी। भोजन की व्यवस्था शिप्रा गोयल, सुनीता आर्य और उर्मिला खंडेलवाल की ओर से थी।

वरिष्ठ सदस्य सुधा गुप्ता और मंजू गुप्ता ने कहा कि इन उत्सवों का आयोजन तभी सफल होगा, जब हम कृष्ण भगवान की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतार पाएंगे। साथ ही महिलाओं ने संकल्प किया कि वे अपने बच्चों को जो की बाल गोपाल का रूप होते है, पर किसी भी तरह की पढ़ाई का दबाव नहीं डालेंगे। संरक्षक छगनी बरडिय़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में मंत्री उर्मिला खंडेलवाल, रक्षा बरडिया, वर्षा नाटाणी, कौशल्या खंडेलवाल, सुमन सुराणा, ममता गोयल, सीमा आर्य, सुनीता गर्ग, मनीषा खंडेलवाल आदि शामिल थी।