जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में नर्सिंग कर्मचारियों से हुई मारपीट के बाद अस्पताल के तमाम नर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। मारपीट की घटना के बाद अस्पताल में व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Security System (सुरक्षा व्यवस्था)
जानकारी के मुताबिक टोंक रोड स्थित SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सुबह तड़के एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद मृत मरीज के परिजन और उसके साथ आए कुछ अन्य युवकों की नर्सिंग कर्मचारियों से जबरदस्त बहस हो गई। इसी बीच गुस्साए युवकों ने नर्सिंगकर्मी मुनीराज के साथ मारपीट शुरू कर दी। लात-घूंसों से मारपीट करते हुए वहां रखे सामान, दवाईयां तक वार्ड में गिरा दी और दरवाजे-खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। घटना के बाद जैसे-तैसे कर वहां मौजूद अन्य नर्सिंग कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान नर्सिंगकर्मी के काफी चोटें भी आई। इस घटना के बाद आक्रोशित नर्सिंग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया।
अस्पताल अधीक्षक से वार्ता के लिए पहुंचे नर्सिंगकर्मी
इधर, कार्य बहिष्कार के बाद नर्सिंग कर्मचारियों के दल ने SMS अस्पताल के अधीक्षक के चैंबर के बाहर प्रदर्शन किया। नर्सिंग कर्मचारियों की एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी ने बताया कि नर्सिंग कर्मचारी 24 घंटे अस्पताल में सेवाएं देते हैं। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी रेजीडेंट्स डॉक्टर्स और कई नर्सिंग कर्मचारियों से मारपीट हो चुकी है, लेकिन बावजूद उसके सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हुए हैं। इसी मुद्दे को लेकर अब नर्सिंग कर्मचारियों की एक टीम अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता कर रही है।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel