आगरा रोड स्थित निजी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने से जिला अस्पताल के एक नर्सिंगकर्मी की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने निजी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार करौली जिले के जोधपुरा निवासी टीकाराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई मुनेश कुमार मीणा (35) के पैर में पुरानी चोट के कारण दर्द होने पर शुक्रवार काे निशा हॉस्पिटल में दिखाया था।
लापरवाही (Negligence)
Read Also: Security System:मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मेल नर्स को लात-घूंसों से पीटा
टीकाराम ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल के डॉ. शिवराम ने मुनेश कुमार के गलत इंजेक्शन लगा दिया। मुनेश कुमार घर पहुंचा तो तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel