अनूठी पहल: जरुरतमंद बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला जिलाध्यक्ष डॉ. बंसल का किया सम्मान

गंगापुर सिटी। बच्चे का जन्मदिन सभी धूमधाम से अपने परिवार व दोस्तों के साथ मनाते हैं, लेकिन जब यह जन्मदिन जरुरतमंद बच्चों के बीच मनाया जाए तो बात कुछ ओर होती है। जरुरतमंद बच्चों के जेहन में खुशी फूट उठती है। ऐसा ही जन्मदिन जीजीसी फ्रेण्ड्स क्लब की सचिव विद्या गुप्ता व जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजेश गुप्ता ने अपनी बच्ची का मनाया। दस वर्षीय बच्ची आराध्या का जन्मदिन दर्जनों जरुरतमंद बच्चों के बीच मनाया। इस मौके पर आए सभी बच्चों को केक खिलाया। उपहार स्वरूप सर्दी के बचाव के गर्म कपड़े भेंट किए। इतना ही नहीं फल, मिठाई, चॉकलेट, बिस्किट, स्टेशनरी का सामान आदि सामग्री भी बच्चों को दी। जरुरतमंद बच्चों के साथ आई उनकी माताओं को कम्बल व जुराब भी भेंट किए। इतना सबकुछ पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अंजू मालधनी, पूजा खण्डेलवाल, कमलेश, शालिनी, मधुसुदन बंसल, शिप्रा गोयल, ज्योति दीक्षित, अभिलेखा जैन, रेखा जैन, सीमा, सुषमा, नमिता आदि गु्रप के सदस्य मौजूद थे।
इस पहल से प्रत्येक व्यक्ति को सबक लेना चाहिए कि खुशियां जरुरतमंद लोगों के बीच शेयर करें।


महिला जिलाध्यक्ष का किया सम्मान
जीजीसी फ्रेण्ड्स क्लब की ओर से अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल का माला पहनाकर व शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। साथ ही नवनिर्वाचित अग्रवाल महिला सेवा समिति अध्यक्ष संजना मित्तल सहित रीना पल्लीवाल, रक्षा बरडिया, ज्योति दीक्षित, मनीष जैन, शालू जैन, मनमोहन दुबे, रचना मित्तल, अंजली दुबे का स्वागत जीजीसी फ्रेण्ड्स क्लब अध्यक्ष सीमा शर्मा, सचिव विद्या गुप्ता व कोषाध्यक्ष वानी तांगड़ ने सम्मान किया।

READ MORE: नवीन स्कूल के 147 बच्चों को लगा कोरोना टीका