गंगापुरसिटी की पेयजल समस्या का करें समाधान, भाजपा ने जिला मुख्यालय पर सौंपा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। शहर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर भाजपा की ओर से गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान कराने की मांग की गई। जिला प्रवक्ता महेन्द्र दीक्षित ने बताया कि जिला कलक्टर ने पेयजल समस्या को गंभीरता से लिया और जल्द सुधार का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरजसिंह नेगी ने समस्या को सुनने के बाद बिन्दुवार रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नेगी ने इस बारे में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता व चम्बल परियोजना के अधिकारियों से भी वार्ता की। ज्ञापन देने वालों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग, जिला महामंत्री आचार्य लोकेन्द्र शर्मा, पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, भाजयुमो के सत्यनारायण धाकड़, कमल मीना आदि शामिल थे।

READ MORE: छप्परपोश में आग से घरेलू सामान जल कर स्वाहा, लोधा कॉलोनी की घटना

अनदेखी और लापरवाही से बड़ी समस्या

भाजपा नेताओं ने ज्ञापन में बताया है कि गंगापुरसिटी में लम्बे समय से पेयजल समस्या चल रही है। वर्ष 2018 में भाजपा शासन के दौरान चम्बल का पानी आने के बाद जलदाय विभाग लापरवाह हो गया। इसी का नतीजा है कि स्थानीय जल स्त्रोत बंद हो गए और सरकार की बेरुखी एवं विभाग व प्रशासन की लापरवाही से चम्बल का पानी आना बंद हो गया। ऐसे में गंगापुरसिटी की जनता पेयजल के लिए त्राही-त्राही कर रही है। भाजपा इस समस्या को लेकर विभाग व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करती आ रही है। 28 सितम्बर को भाजपा ने धरना-प्रदर्शन के दौरान सावचेत किया था कि चम्बल पर एक पम्प चल रहा है, वह भी बंद होने के कगार पर है। इसके बाद भी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इससे चम्बल का पानी आना बंद हो गया है। समस्या को लेकर जनता के हित में भाजपा की ओर से जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है। अमृत योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन में भी अनियमितता की जा रही है। ज्ञापन में गंगापुरसिटी की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेकर राज्य सरकार से आवश्यक बजट स्वीकृत समाधान कराने की मांग की गई है। समय रहते ठोक कदम नहीं उठाए जाने पर भाजपा की ओर से आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/