गाजे-बाजे के साथ निकली अद्भुत, अलौकिक और ऐतिहासिक श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा

अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रथ यात्रा में हुए शामिल
रथ यात्रा में अग्रवाल समाज के लोगों के साथ महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
रथ यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर, अल्पाहार कराकर, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत-सत्कार
गंगापुर सिटी।
अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में नई अनाज मंडी हनुमान मंदिर से श्री अष्ट महालक्ष्मी रथ यात्रा ढोल नगाड़े और गाजे-बाजे सहित भारी लवाजमे के साथ शहर के मुख्य मार्गों से निकली।
श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा का शहर के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार लगाकर समाज के विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह पर स्वागत कर पुष्प वर्षा की और पदयात्रा में शामिल लोगों को अल्पाहार कराया। समाज के पदाधिकारियों को साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।
इससे पूर्व सुबह 10 बजे से नई अनाज मंडी प्रांगण में अग्रवाल समाज के लोग श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे। नई अनाज मंडी के श्री हनुमान मंदिर परिसर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा रथ यात्रा में एकत्रित हुए सभी बंधुओं को अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा सेवा धारी चयन के लिए बोली लगाई, जिसमें नई अनाज मंडी व्यापारी मांगीलाल महेश चंद बर्रिया वालों का सेवा धारी का चयन हुआ। अग्रवाल समाज द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कमलेश गर्ग, रीना गोयल, राजेंद्र विमला मित्तल, कैलाश चंद, राधेश्याम पटवारी, सुरेश चंद गुप्ताा, मनोज जिंदल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, विशम्भर दयाल, गोविंद प्रसाद, जयेश अग्रवाल आदि राष्ट्रीय और प्रदेश एवं जिला अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि श्री अष्ट महालक्ष्मी रथ यात्रा का उद्देश्य अग्रोहा धाम में विशाल मंदिर निर्माण के साथ समाज को जागरूक करना है। एकजुट रहना है। एक रुपैया 1 ईट का सिद्धांत का नारा देना है। सभी अतिथियों ने श्री अग्रसेन जी महाराज के श्री महालक्ष्मी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा रथ में विराजमान श्री अष्ट महालक्ष्मी की महाआरती कर रथ यात्रा डीजे और गाजे-बाजे ढोल-नगाड़ों के साथ शहर के भ्रमण और जन आशीर्वाद के लिए रवाना हुई। श्री अष्ट महालक्ष्मी रथ यात्रा में बैंड बाजे ढोल नगाड़े डीजे श्री महालक्ष्मी जी का रथ के साथ अग्रसेन महाराज की सजीव झांकी सजाई गई। रथ यात्रा में समाज के सैंकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए। रथ यात्रा का जुलूस इतना लंबा था कि मुख्य बाजार में देवी स्टोर से कैलाश टॉकीज तक अग्रवाल समाज के महिला पुरुष और अग्रसेन महाराज श्री महालक्ष्मी के जयकारों से शहर गुंजायमान हो गया।
रथ यात्रा के स्वागत के लिए शहर के लोगों ने पलक-पावडे बिछा दिए। जगह-जगह पर तोरण द्वार लगाकर व पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इससे एक दिन पहले ही अग्रवाल समाज के तत्वावधान में शहर के सभी प्रमुख चौराहों व यात्रा मार्ग पर बांधनवार व भगवा झण्डी लगवाई गई। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहो पर लाइटिंग करवाई गई।
रथयात्रा का स्वागत उदेईमोड़ अग्रवाल समाज तथा व्यापारियों ने, सर्किल व्यापारियों ने, महिला वैश्य समाज द्वारा हीरो मोटर्स पर, गुलकंदी विद्यालय के सामने, ओसवाल मैरिज होम के पास मैरिज होम संगठन द्वारा, ओसवाल नाके पर गहलोत ट्रैक्टर्स द्वारा ,नरूका पेट्रोल पंप पर पूर्व चैयरमेन गीता देवी नरूका और जितेंद्र नरूका द्वारा, भारत मिल पर थोक व्यापार संघ द्वारा, फव्वारा पर मुस्लिम समाज द्वारा, पुरानी अनाज मण्डी गेट पर मां गुमानो बीजासणी देवी सेवा समिति ने पुष्प वर्षा कर, नई अनाज मंडी व्यापारियों द्वारा, पंचायत समिति के सामने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना के निवास पर श्री महालक्ष्मी रथयात्रा के स्वागत-सत्कार में खड़े गंगापुर विकास समिति के सदस्य।

इसी प्रकार कचहरी रोड पर महिला संगठन, कचहरी सर्किल पर कर्मचारी परिषद, महेंद्र मेडिकल के पास, सब्जी मंडी के पास, हरिचरण एडवोकेट परिवार, नेहरू पार्क पर रेडीमेड वस्त्र व्यापार, सेन धर्मशाला के पास श्याम सखा मित्र मंडल द्वारा, व्यापार मंडल के पास अग्रवाल भवन ट्रस्ट द्वारा, विधायक रामकेश मीणा के निवास पर गंगापुर विकास समिति द्वारा, देवी स्टार चौराहे पर किराना एसोसिएशन द्वारा, ओम प्रकाश सरमथुरा वालों द्वारा, खारी बाजार, सुभाष बाजार में अग्रवाल खंडेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट एवं व्यापार महासंघ द्वारा, चौपड़ बाजार में पंसारी व्यापारियों द्वारा एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा, गोपाल जी मंदिर के पास नगर परिषद सभापति शिवरतन परिवार की ओर से स्वागत किया गया।
बालाजी चौक पर क्लब-91 की ओर से पुष्प वर्षा कर व महालक्ष्मी की आरती कर स्वागत-सत्कार किया। यहां मौजूद क्लब-91 के सभी सदस्य सिर पर साफा बांधे महालक्ष्मी की अगुवानी में खड़े हुए थे। जैसे ही रथ बालाजी चौक पर पहुंचा, सभी सदस्यों ने महालक्ष्मी जी की आरती की। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि क्लब-91 सदस्य सपत्नीक मौजूद थे। क्लब-91 के सदस्य डॉॅ. मुकेश गर्ग की ओर से रथयात्रा के आगे-आगे मेडिकल वेन की सुविधा भी दी गई थी, जिसे यात्रा में शामिल लोगों ने खूब सराहा।

महालक्ष्मी रथयात्रा के स्वागत सत्कार की अगुवानी में खड़े क्लब-91 के सदस्य।

कैलाश टॉकीज पर बंसल परिवार की ओर से, ट्रक यूनियन पर पूर्व चेयरमैन सुरेश सिंघल, गोवर्धन सेवा समिति की ओर से, खण्डेलवाल धर्मशाला पर खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा, गणेश मंदिर के पास मिर्जापुर अग्रवाल समाज की ओर से, ईदगाह सर्किल पर नंदनी डेयरी की ओर से, स्वास्तिक बिल्डिंग मैटेरियल पर श्री श्याम परिवार की ओर से स्वागत-सत्कार किया गया।

महालक्ष्मी जी की रथयात्रा जैसे ही अग्रवाल शिक्षण संस्थान परिसर में पहुंची, वहां सभी पदाधिकारियों का सम्मान समारोह किया गया एवं संस्थान की ओर से सभी को अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, मिर्जापुर समाज के अध्यक्ष कैलाश चंद, उदेई मोड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रथ यात्रा संयोजक वासुदेव बंसल, शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, जितेंद्र मंगल, अरविंद पत्रकार, हरिओम भगत, बाबूलाल गुप्ता, राधा मोहन गोयल, प्रेमचंद, प्रचार संयोजक वेद प्रकाश मंगल, शंभू दयाल इनायती, राजकुमार, मुकेश, श्रीमती सरोज गर्ग, श्रीमती रेखा गर्ग, डॉ. मुकेश गर्ग, श्रीमती संजना मित्तल, श्रीमती हेमलता, गौरव मंगल, गोविंद व्याख्याता, सुनील कुमार मित्तल महुआ, विजय गोयल, अशोक बंसल, दिनेश जीरोता, राकेश लाला, दीनदयाल बैंक वाले, शिवचरण बैंक वाले, अशोक मंगल, ओम प्रकाश, रमेश चंद पट्टी वाले, महेश कचौड़ी, देव नाबालिक, रमेश चंद, प्यारे लाल गर्ग, रामचरण ठीकरिया वाले, दिनेश धोलेटा, ओमप्रकाश धर्मकांटा, भगवान सहाय, गिर्राज प्रसाद, कैलाश चंद, गोपाल लाल गर्ग, राकेश, सुरेंद्र मित्तल, महेश चंद आरेड्या, कृष्ण कुमार कुबेर मेडिकल, महेश शर्मा, विनोद बंसल, हरकेश पटवारी, श्याम रोधई, गोपाल सोनी, ओमप्रकाश मण्डी, ब्रह्मप्रकाश, शिवरचण हलवाई, दिनेश चूडी, कैलाश गुप्ता छावा सहित हजारों की संख्या में महिला-पुरुष रथ यात्रा जुलूस में उपस्थित थे।
अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में समापन पर अग्रवाल समाज समितियों के अध्यक्ष एवं रथ यात्रा संयोजक वासुदेव बंसल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।