स्कूलों में करें योग कालांश अनिवार्य

गंगापुरसिटी। गौ सेवा समिति अध्यक्ष गोविन्द नारायण शर्मा ने जिला कलक्टर को पत्र लिख कर एक सितम्बर से स्कूल खोलने के आदेश का स्वागत कर कोविड-19 से बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकारी व निजी स्कूलों में योग व प्राणायाम का एक कालांश अनिवार्य करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बच्चों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने व स्वास्थ्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिदिन एक घंटे योग का कालांश रखा जाए। राज्य सरकार तीसरी लहर की तैयारी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति इस गाइड लाइन की पालना करते हुए स्कूल खोले और विद्यालयों में योग शिक्षक अनिवार्य करे ताकि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्होंने बताया कि योग शिक्षा सर्वोपरि शिक्षा है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।