सोमवार को जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन का हुआ शुभारंभ

सोमवार को जिले में 7 स्थानों पर होगा टीकाकरण, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग पर होगा टीकाकरण
सवाई माधोपुर।
कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 से 44 आयुवर्ग के टीकाकरण अभियान का जिले में शुभारंभ रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया में शुरू हुआ।
टीकाकरण प्रभारी आरसीएचओ डॉ कमलेश मीना ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए वैक्सीन की डोज आने के बाद टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। सोमवार को जिले में 7 सैशन पर ये टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को बजरिया यूपीएचसी, पीएमओ सवाई माधोपुर, पीएमओ गंगापुर, यूपीएचसी उदेई मोड, सीएचसी बौंली, बामनवास एवं खंडार में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए 18 प्लस आयु के लाभार्थियों को स्वयं कोविन एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करना होगा। सैशन साइट पर केवल आइडी दिखानी होगी, तत्काल रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

पहली लहर से लगभग अछूता रहा ग्रामीण क्षेत्र, दूसरी लहर में हुआ बुरी तरह प्रभावित
सवाई माधोपुर।
कोरोना की दूसरी लहर युवा एवं ग्रामीण क्षेत्र पर बहुत अधिक प्रभाव डाल रही है। जहां पहली लहर में अन्य गंभीर बीमारियों से पीडित, वृद्ध एवं प्रोढ अधिक संक्रमित हुए। संक्रमण का सेंटर मेट्रो एवं अन्य बडे शहर ही रहे। वहीं दूसरी लहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान रूप से प्रभावी है तथा वृद्धों के बजाय युवाओं को ज्यादा संक्रमित कर रही है।
युवाओं में अधिक संक्रमण का कारण इस लहर के अधिकांश केसों का एसिंम्पटोमेटिक होना, युवाओं का लापरवाह हो जाना है। 45 साल अधिक आयु के लोगों ने बडी संख्या में टीकाकरण करवा लिया। इसलिए वे दूसरी लहर में तुलनात्मक रूप से बचे हुए है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने युवाओं से अपील की है कि वे यह न समझे कि वे शारीरिक रूप से मजबूत है, उनमें अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं है, इसलिए या तो कोरोना नहीं होगा या कोरोना हो भी गया तो आसानी से मात दे देंगे। कोरोना की दूसरी लहर में अधिकांश पॉजिटिव केसों में लक्षण नहीं पाए गए है। इसलिए न तो मरीज ने समय पर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया, न ही समय पर उपचार शुरू करवाया। उन्होंने युवाओं को घरों में रहने, कतई लापरवाही न बरतने तथा अपना नंबर आने पर वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने ये भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन नहीं किया गया, इसलिए कोरोना की पहली लहर से अछूता रहा ग्रामीण क्षेत्र दूसरी लहर में बुरी तरह प्रभावित हो गया। उन्होंने सभी जिले वासियों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियांे से आग्रह किया है कि शादी विवाह के आयोजन फिलहाल स्थगित कर दें, ताकि संक्रमण की चैन तोडी जा सके।
उल्लेखनीय है कि 1 अप्रेल से 9 मई तक जिले में कुल 8775 पाजिटिव केस पाए गए। इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 4420, शहरी क्षेत्र में 4355 केस पाए गए। जबकि पहली लहर में ग्रामीण क्षेत्र में कुल पॉजिटिव का 20 प्रतिशत से भी कम केस आए थे। इसी प्रकार कुल पॉजिटिव 8775 में से युवाओं (18 से 44 साल) की संख्या आश्चर्यनजक रूप से 5732 रही, जबकि 45 साल से उपर के 2179 तथा 18 वर्ष से कम आयु के 864 केस पॉजिटिव निकले। 1 अप्रेल को जहां ग्रामीण क्षेत्र में शून्य एवं शहरी क्षेत्र में 3 केस आए, 2 अप्रेल को ग्रामीण में 3 एवं शहरी में आठ, इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में यकायक संक्रमण बढता ही चला गया। स्थिति यह हुई कि आठ मई को ग्रामीण क्षेत्र में 142 तथा 9 मई को 238 केस मिले, वहीं शहरी क्षेत्र में क्रमशः 56 एवं 96 पॉजिटिव केस मिले। कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के मुकाबले स्वास्थ्य सुविधाएं उतनी अच्छी नहीं। यह ग्रामीणों का दायित्व है कि वे संक्रमण की चैन को तोडे, अन्यथा स्थिति भयावह होने में देर नही लगेगी।
सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना का कहना है कि चिकित्सक अपनी पूर्ण क्षमताओं के साथ कोविड मरीजों का उपचार करने में जुटे हुए है। ऐसे में संक्रमण की चैन को तोडने के लिए जिले के लोगों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने सहित प्रोटोकॉल की पालना करनी चाहिए।  जिससे संक्रमण की चैन को तोडा जा सके।

कलेक्टर ने चिकित्सा एवं प्रशासन के अधिकारियांे के साथ वीसी कर दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सवाई माधोपुर एवं गंगापुर अस्पताल के पीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, कोविड प्रबंधन से जुडे अधिकारियों को जूम वीसी के माध्यम से निर्देश दिए कि मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर तत्काल उपचार शुरू किया जाए। इसके लिए सवाई माधोपुर एवं गंगापुर के सामान्य चिकित्सालय में शीघ्र अलग से ऑर्ब्जर्वेशन रूम शुरू करवाएं। जिसमें आने वाले मरीज को रखकर अन्य व्यवस्थाएं होने तक सम्मान के साथ उपचार हो।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि माइक्रो लेवल पर जाकर स्थितियों को देखे तथा संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए मरीजों का उपचार करें। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले में बेड क्षमता बढाई गई है। अभी जिले में 270 ऑक्सीजन बेड है। जिसमें से 240 पर ऑक्सीजन पाईपलाइन एवं सिलेेंडर से , 23 आईसीयू एवं 7 वेंटीलेटर ऑक्सीजन बेड है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मरीज एवं उनके परिजनों को धेर्य के साथ सुने तथा उनकी काउंसलिंग भी करें। कलेक्टर ने पेशेन्ट की डिटेल शीट उनके बेड पर रखवाने तथा उसमें नियमित सूचनाएं अपडेट करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियो ंसे कहा कि कोविड वार्ड में सीसीटीवी केमरे चालू करवाए तथा मॉनिटर बाहर दृश्य स्थान पर लगाया जाए, जिससे मरीजों के परिजन उसे देख ले। मरीजों के अटेंडेंट को वार्ड में अंदर नहीं जाने दिया जाए।
ऑक्सीजन सप्लाई की दी जानकारीः कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में जिले को मिल रही ऑक्सीजन का कोटा भी बढाया गया है। अब सौ अतिरिक्त सिलेंडर जिले को मिलेंगे। वहीं आज शाम तक 25 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने से ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता होगी। उन्होंने सीएमएचओ एवं पीएमओ को ऑक्सीजन रेगुलेटर के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की बूंद बूंद का उपयोग हो, अनावश्यक खर्च को रोका जाए। जितने फ्लो की आवश्यकता है उतनी ही दी जाए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि रेमडेसिविर को चिकित्सकों की टीम द्वारा निश्चित की गई प्राथमिकता के अनुसार मांग पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। रेमडेसिविर जिस रोगी के लिए मांगा गया है, उसे ही लगवाया जाना सुनिश्चित हो।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 25 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर आज ही उपलब्ध हो जाएंगे। इनमें से 15 को सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय एवं 10 गंगापुर उप जिला चिकित्सालय को उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल एवं उप जिला अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा की। सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में रविवार को 135 कोविड मरीज भर्ती थे। यहां 24 घंटे में एवरेज 55 ऑक्सीजन सिलेंडर काम आ रहे है। इसके अतिरिक्त पाइप लाइन से भी ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। इसी प्रकार गंगापुर सिटी में रविवार को 15 नए रोगी भर्ती किए गए, 11 को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। यहां 66 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिन चिकित्सालय एवं लेब द्वारा सीटी स्केन की राशि निर्धारित दर से अधिक ली है, टीम बनाकर जांच करवाई जाए तथा उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने अस्पताल की गैलरी एवं अहाते को नियमित सेनेटाइज करवाने, मरीजों के साथ सद्व्यवहार करते हुए समुचित उपचार करने, विशेषज्ञ फिजिशियन का वार्ड में सुबह शाम विजिट करवाने सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा निर्देश दिए। कलेक्टर ने आरटीपीसीआर जांच के संबंध मेें भी निर्देश दिए।
कलेक्टर दोनों अस्पतालों के पीएमओ तथा अन्य चिकित्साधिकारियों, अस्पताल से जुडे प्रशासनिक अधिकारियों, गंगापुर सिटी एडीएम , जिला परिषद सीईओ, उपखंड अधिकारी तथा अतिरिक्त व्यवस्थार्थ लगाए गए आरएएस अधिकारियों से भी फीडबेक लिया तथा कहा कि संसाधन बढाने का लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सोमवार से शुरू होने जा रहे लॉकडाउन की पालना कडाई से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए, ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडा जा सके। बैठक में एडीएम गंगापुर नवरतन कोली, सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, एसडीएम कपिल शर्मा, अनिल चौधरी, आएएस अधिकारी प्रहलाद मीना, नितेन्द्र्र पाल, सीएमएचओ, पीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

2573 जरूरतमंद परिवारों के खातों में एक-एक हजार रूपए की एक्स्ग्रेसिया सहायता राशि स्वीकृत
सवाई माधोपुर।
आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद को लॉकडाउन में परेशानी न आए, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पिछले लॉकडाउन की तरह इन परिवारों के बैंक खाते में एक-एक हजार जमा करवाने के निर्देश दिए है।  
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक्सग्रेसिया के रूप में ऐसे जरूरतमंद 2573 परिवारों के लिए 25.73 लाख रूपए की सहायता राशि की स्वीकृति जारी की गई है। जिसे जरूरतमंद के बैंक खाते में सीधे जमा करवाया जाएगा।
शहरी क्षेत्र में नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारियों के माध्यम से सहायता दी जा रही है। जिला कलेक्टर द्वारा एक्सग्रेसिया के रूप में जारी सहायता राशि में बौंली में 118, बामनवास में 548, चौथ का बरवाडा में 207, खंडार में 259, मलारना डूंगर में 57, गंगापुर सिटी शहरी क्षेत्र में 710, सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र में 674 परिवारों को एक-एक हजार रूपए की सहायता राशि खातों में जमा करवाई जा रही है।

उसे टोको, जिसने मास्क नहीं पहना है, अभियान को तेज किया जाए
सवाई माधोपुर.
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के साथ लगाई गई पाबंदियों एवं एडवाजरी का पालना सख्ती से करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा इस संबंध में बार बार अपील की जा रही है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आमजन से ‘‘उसे टोको, जिसने मास्क नहीं पहना है’’को  अभियान के रूप में लेकर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने तथा कोरोना एडवाईजरी एवं गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है।
कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक है, तेजी से फैल रही है। इस बार गांवों तक पहुंच गई है। युवा, बच्चे गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हो रहे है। उन्होंने आग्रह किया है कि लॉकडाउन चल रहा है, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें, घर में ही रहे। दूसरों को भी यही सलाह दे तभी संक्रमण की चैन टूटेगी। जो लापरवाह है उन्हें टोकें-उन्हें रोकें।
कलेक्टर ने आमजन से आग्रह किया है कि सभी नागरिक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन की स्वयं पालना करें। जिससे कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

उपलब्ध संसाधनों के साथ चिकित्सकों द्वारा जुटकर किया जा रहा है उपचार
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा कोरोना के मरीजों का समुचित उपचार हो, इसके लिए जुटकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय सवाई माधोपुर, उप जिला चिकित्सालय सवाई माधोपुर, कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर पर की गई व्यवस्थाओं एवं संसाधनों के संबंध में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिला एवं उप जिला चिकित्सालयों पर मरीजों का दबाव कम करने के लिए जिले के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कोविड के कम गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार की व्यवस्था शुरू की गई है। ऑक्सीजन प्लांट का निर्बाध संचालन, ऑॅक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता तथा इसके खाली होने पर उन्हें तुरंत अलवर भिजवाकर उन्हें रिफिल करवाने की व्यवस्था की गई है।
सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर में 131 ऑक्सीजन बेड है। इनपर ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई तथा आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर से सप्लाई की जाती है। शनिवार को 35 नये मरीजों को सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर में भर्ती किया गया तो राहत की बात यह है कि 14 मरीजों ने कोविड को हराकर स्वास्थ्य लाभ लिया, उन्हें डिस्चार्ज किया गया। कलेक्टर ने बताया कि जरूरत मंद रोगियों के लिए रेमडिसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को पारदर्शी बनाया गया है तथा चिकित्सकों की मांग अनुसार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सामान्य चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे रिपेयर करवाए गए है। शीघ्र ही सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हो जाएंगे। इससे ताकि अंदर भर्ती रोगियों व परिसर की स्थिति का बाहर से भी पता लग सके।
चिकित्सालय में सदैव मरीजों को चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इमरजेंसी में दिन एवं रात की ड्यूटी में दो-दो चिकित्सकों की ड्यटी लगाई गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगातार वार्ड का राउंड कर मरीजों का समुचित उपचार के प्रबंध किए गए है। कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार जिला चिकित्सालय एवं गंगापुर सिटी के उप जिला चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सेवाभाव से भरसक प्रयत्न कर उपचार किया जा रहा है।  जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों की मानसिक स्थिति के अनुसार उन्हें संबल देने के लिए नियमित रूप से उनकी काउंसलिंग की जा रही है। वहीं अस्पताल परिसर में नगर परिषद के सहयोग से नियमित सेनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय में लाइसिस की अतिरिक्त मशीन स्थापित
इसके शुरू होने पर आरटीपीसीआर जांच की प्लेट बनाने में नहीं होगी दिक्कत, जांच कार्य को मिलेगी गति
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने, संक्रमण का समय पर पता लगाने के लिए जिला चिकित्सालय की लेब में अतिरिक्त आरटीपीसीआर जांच मशीन की स्थापना करवाकर शुरू करवाई गई थी। आरटीपीसीआर जांच की पैंडेन्सी को 3 शिफ्ट में कार्मिक नियुक्त कर शून्य करवाया गया।  
अब लेब में आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल की प्लेट बनाने वाली लाइसिस की एक और अतिरिक्त मशीन मंगलवाकर स्थापित किया गया है। इस मशीन को स्थापित करने के साथ ही इसके संचालन को शुरू करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके शुरू होने पर कोविड-19 की आरटीपीसीआर की जांच के लिए प्लेट बनाने में देरी नहीं होेगी तथा अधिक त्वरितता के साथ जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। डीआईओ राजकुमार शर्मा ने यह जानकारी दी।

कोरोना को हराने के लिए गाईड लाईन की पालना जरूरी
सवाई माधोपुर।
नगरपरिषद् सवाई माधोपुर के द्वारा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा के तहत शहर में कोरोना गाईड लाईन की पालना को लेकर आमजन को मुंह पर मास्क पहननें, सामाजिक दूरी बनाये रखने , साबुन/हैड सेलनेटाईजर से बार बार हाथो को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा कोरोना की चैन को तोडने के लिएं लॉक डाउन गया है। नगर परिषद की टीम द्वारा जागरूक करने के साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है।
आयुक्त रविन्द यादव ने बताया कि बिना मास्क घूम रहे 11 व्यक्तियों पर 1600 रूपये का चालान कर जुर्माना वसूल किया गया है।
नगर परिषद की टीम द्वारा  मास्क वितरण एवं सैनेटाईजेशन के अतिरिक्त भी लाउडस्पीकर के माध्यम से जिला कलेक्टर महोदय का संदेश एवं गाईन लाईन का पालना के लिए समझाईश की जा रही है। इंदिरा रसोई के माध्यम से कोविड केयर सेंटरों पर भोजन की व्यवस्था की जा रही है। टीम ने शहर के अलग अलग स्थानों खैरदा , सिविल लाईन , ठिंगला, ट्रक यूनियन , बजरिया  आदि स्थानों पर एवं वार्डो में सोडियम हाईपों क्लोराईड का छिडकाव किया गया व साथ ही मास्क व पम्पलेट वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।
रविवार जिले में 334 कोविड पॉजिटिव निकले
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। रविवार को हुई जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में 334 कोविड पॉजिटिव मिले। इनमें से सवाई माधोपुर में 162, खंडार में 9, बौंली में 66 गंगापुर में 84 एवं बामनवास में 13 पॉजिटिव आए। रविवार को कुल 1310 सेंपलों की जांच की गई।  रविवार को 219 संक्रमिता रिकवर भी हुए। अब जिले में एक्टिव कोविड पॉजिटिव की संख्या 3145 है। रविवार को पॉजिटिव कर दर 25.50 प्रतिशत रही।