8 MAY 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

गंगापुर के आसपास के बड़े कस्बों में कोविड वार्ड बनाए जाएं

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने गंगापुर सिटी ग्रामीण क्षेत्र में विशेषकर वजीरपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्षेत्र के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही शिकायतों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए स्थानीय प्रशासन जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। कस्बे में खांसी, बुखार के साथ में कोविड-19 का बहुत अधिक जोर है। ऐसी स्थिति में यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पाबंद किया जाए कि वह अपने क्षेत्र में रहकर जनता को इस समय सम्बल देने का काम करें।
इसी के साथ पूर्व विधायक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजेम द्वारा गंगापुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जो विशेष संज्ञान लिया है, उसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए प्रशासन से कहा है कि प्रशासन को इसी प्रकार का संवेदनशील होना चाहिए, जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री ने आमजन की समस्याओं के लिए विशेष ध्यान आकर्षित किया है।
गुर्जर ने प्रशासन से कहा कि यह समय आपस में मिलजुल कर अपनी व्यवस्थाएं व सुविधाओं को दुरुस्त करने का है। साथ ही पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से वजीरपुर ग्रामीण क्षेत्र में अलग से कोविड-19 के लिए विशेष टीम गठित कर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जा सके।
गुर्जर ने मुख्यमंत्री से विशेष अनुरोध करते हुए वजीरपुर, खंडीप, पीलोदा, तलावड़ा, नौगांव एवं बामन बड़ौदा में स्पेशल कोविड-19 वार्ड बनाने का अनुरोध किया है।

READ MORE: Oxygen Crisis: सुप्रीम कोर्ट ने गठित की राष्ट्रीय टास्क फोर्स, ऑक्सीजन वितरण पर रखेगी नजर

जिला कलेक्टर ने की जिलेवासियों से विवाह समारोह स्थगित करने की मार्मिक अपील, कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सहयोग का किया आग्रह

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले वासियों से घर पर रहकर सहयोग की मार्मिक अपील की है। कलेक्टर ने जिले वासियों से आग्रह किया है की वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रयासरत है। इस भीषण महामारी पर विजय प्राप्त करने में आपका हार्दिक सहयोग निश्चय ही लाभदायी होगा।उन्होंने बताया कि इस महामारी के दौरान कई स्थानों पर हुए विवाह समारोह आदि में दुल्हा-दुल्हन, बराती घराती बहुत अधिक संख्या में पॉजीटिव पाये गये हैं, और आपस में एक स्थान पर एकत्रित होने के कारण उनके बीमारी से ग्रसित होने की संभावना भी बहुत अधिक बढ़ जाती है।कलेक्टर ने लोगो से निवेदन किया है कि कोविड संक्रमण की इस विषम स्थिति को देखते हुए विवाह समारोह को स्थगित रखें। आप ऐसा करके अपनी अपने परिवार की, व समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वैसे भी जिस विवाह में न बैण्ड हो, न दूल्हे के लिए घोड़ी, ना आत्मीय अतिथि और न ही उल्लास का वातावरण हो, उस विवाह को स्थगित करना ही उचित है। कलेक्टर ने जिलेवासियों को भरोसा दिलाया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थितियां निश्चित रूप से बदलेंगी। आप और हम सब मिलकर इस पर नियंत्रण पायेंगे पुनः समाज में उल्लासमय वातावरण होगा, उस समय हम परिवार में विवाह समारोह का आयोजन करेंगे तो आनन्द कई गुना अधिक होगा। कलेक्टर ने लोगों से निवेदन किया है कि अपने जीवन और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने परिवार, समाज, राष्ट्र व सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए वर्तमान परिस्थिति में विवाह समारोह स्थगित रखें। उन्होंने आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है कि जिलेवासी उनके निवेदन को हृदय से स्वीकार कर इस महामारी के नियंत्रण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि घर पर रहें , सुरक्षित रहें। मास्क लगाए, 2 गज की दूरी का पालन करें एवं प्रोटोकॉल की पालना करते हुए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जा रही लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।

READ MORE: Covid19 से जंग के हर मोर्च पर डटी है वायुसेना, राहत कार्यों में जुटे 42 IAF एयरक्राफ्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बनाए गए कोविड-19 कंसल्टेशन/केअर सेंटर जिले की 14  सीएचसी पर वार्ड शुरू

सवाई माधोपुर। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं स्थानीय स्तर पर ही उपचार उपलब्ध करवाने के लिए जिले की सभी 14 सीएचसी में ही  कोविड-19कंसल्टेशन/केअर सेंटर एवं वार्ड शुरू किए गए हैं। जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन द्वारा इस संबंध में गत दिवस चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए थे। जिला एवं उप जिला अस्पताल में मरीजों का लोड कम करने के लिए सीएचसी स्तर पर कोविड के वार्ड शुरू किए गए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध में लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इस व्यवस्था के किए जाने से मरीज को अपने निकटतम सीएचसी पर ही प्रारंभिक एवं तत्काल उपचार मिल सकेगा। क्रिटिकल/गंभीर स्थिति वाले केस को जिला एवं उप जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तेजराम मीणा ने बताया कि जिले की सभी सीएचसी पर अलग से एक कोविड-19 वार्ड रहेगा, जिस पर कोरोना से संबंधित जो मरीज आएंगे उनको वहीं पर भर्ती कर इलाज किया जाएगा।  साथ ही डोर टू डोर सर्वे भी किया जा रहा है। सर्वे के दौरान टीम द्वारा आईएलआई एवं संदिग्ध कोविड मरीजों को मेडिसिन किट दी जा रही है। टीम द्वारा लोगों को यह भी समझाया जा रहा है की अन्य बीमारी या कोविड से संबंधित कोई परेशानी आती है तो संबंधित सीएचसी पर जाकर अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों की कुल 14 सीएचसी पर यह व्यवस्था चालू की गई है। अभी इन 14 सीएचसी पर 102 बेड की व्यवस्था है। वर्तमान में पांच सीएचसी पर 8 मरीज भर्ती है,जिनका उपचार चल रहा है,जो सभी ठीक है।

READ MORE: Covid19 India: जेलों में कम करें भीड़, सुप्रीम कोर्ट ने कैदियों को रिहा करने के दिए आदेश

WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/

APP LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US                        

YOUTUBE LINK: https://www.youtube.com/channel/UCbnnxxxZS5aSQfcyrBXKTow

FACEBOOK LINK: https://www.facebook.com/BadhtiKalam