भारत विकास परिषद् का स्थापना दिवस: बढ़ेगी हरियाली-बढ़ेगा जीवन

गंगापुरसिटी. भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सी-ब्लॉक में परिषद की गंगापुरसिटी शाखा की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव अरविन्द खंडेलवाल ने बताया कि भारत माता एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और वन्दे मातरम् गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पीपल, नीम, आम आदि छायादार और फलदार पौधे लगाए गए।
प्रधानाचार्य देवीलाल मीना ने ग्लोबल वार्मिंग नियंत्रण और ऑक्सीजन प्रदाता के रूप में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही अपने स्टाफ साथ पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। नेशनल प्रोजेक्ट सैक्रेट्री एनजीएससी संतोष कुमार गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक राहुल गुप्ता सूचना सहायक ने बताया कि राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर परिषद् अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, महेंद्र कुमार शर्मा, रामदयाल मीना, राजेंद्र खारवाल, के.सी. मित्तल, जिंतेंद्र मंगल, धर्मेन्द्र मित्तल, राहुल गुप्ता, विजय गुप्ता अकाउंटेंट, गिरीश मित्तल, सुधीर शर्मा, पवन जिंदल, कमलेश भारद्वाज सहित विद्यालय स्टाफ मौजूथ था।