नगर परिषद की टीमों का जागरूकता अभियान जारी

भोजन का पैकेट वितरण करती नगर परिषद की टीम।

सवाई माधोपुर। नगर परिषद् सवाई माधोपुर के द्वारा रेड अलर्ट लॉकडाउन जन अनुशासन पखवाडे के तहत नगर परिषद् की टीमों द्वारा कोरोना गाईडलाईन की पालना के लिए लोगोें को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
टीम द्वारा बिना मास्क घूमने वाले लोगों/दुकानदारों से जुर्माना वसूल कर कोरोना गाईड लाईन की पालना को लेकर हिदायत दी जा रही है। आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि बिना मास्क घूम रहे 14 व्यक्तियों पर 1700 रूपये का चालान कर जुर्माना वसूल किया गया है।
अभियान के तहत नगरपरिषद् द्वारा अपने कार्मिकों की टीम बनाकर इंदिरा रसोई के माध्यम से शहर के अलग अलग स्थानों पर एवं बस्तियों में निःशुल्क भोजन वितरण करवाया जा रहा है।          

READ MORE: Oxygen Crisis in Goa: ऑक्सीजन की कमी से 74 मौतों पर घिरे CM, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने की शिकायत

नगरपरिषद् द्वारा मास्क वितरण एवं सैनेटाईजेशन के अतिरिक्त भी लाउडस्पीकर के माध्यम से जिला कलेक्टर महोदय का संदेश एवं गाईड लाईन का पालना के लिए जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही इंदिरा रसोई के माध्यम से कोविड केयर सेंटरों पर भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहर के कई वार्डो में सोडियम हाईपों क्लोराईड का छिडकाव किया गया व साथ ही मास्क व पम्पलेट वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।