सांसद ने समस्या सुन दिए समाधान के निर्देश

-विकास कार्यों की समीक्षा
गंगापुर सिटी.
सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। शहर में सीवरेज व पेयजल योजना के घटिया व धीमे कार्य पर सम्बन्धित अधिशासी अभियंता व नगर परिषद आयुक्त के समझ नाराजगी जताई। साथ ही अधिकारियों को कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर कराने पर जोर दिया। संवेदक की ओर से किए जा रहे कार्य का समय-समय पर निरीक्षण करने व एस्टीमेट के अनुसार कार्य कराने को कहा। केन्द्र सरकार की अटल अमृत योजना के तहत बनाई गई पेयजल टंकियों के लोकार्पण पट्टिका पर केन्द्र सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद का नाम व पद अंकित नहीं कर स्थानीय विधायक का नाम व पद अंकित करा लोकार्पण कराया गया। इस दौरान सरपंचों की ओर से बजट की मांग पर सांसद जौनापुरिया ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में 15वें वित्त आयोग के तहत विकास कार्य के लिए राशि जारी की गई है। फिर भी आवश्यकता होने पर प्रत्येक पंचायत से 5 से 10 लाख रुपए के प्रस्ताव लेते हुए सांसद कोष व मनरेगा के तहत डवटेल कर कार्य कराए जाएंंगे। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में चरस, गांजा जैसे मादक पदार्थों का अवैध करोबार चल रहा है। इस जनसुनवाई व विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता, पार्षदगण, एएसपी हिमांशु शर्मा, उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी सहित सरपंच व अधिकारी मौजूद थे।
पेयजल की बताई समस्या
वार्ड 7 व 8 के नागरिकों ने पेयजल समस्या को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। साथ ही सांसद को समस्या से अवगत कराया। सीताराम गुर्जर ने बताया कि वार्ड 7 व 8 में अमृत योजना में पाइप लाइन डालने में संवेदक व अधिकारियों के द्वारा कोताही बरती जा रही है। इसके चलते वार्ड में नागरिक पेयजल समस्या झेल रहे हैं। अधिकारियों की ओर से बार-बार झूठे आश्वासन दिए जाते हैं।