एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

गंगापुर सिटी. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के द्वारा गुरुवार को यहां एसडीएम कार्यालय पर फादर स्टेन स्वामी की जेल में हुृई मौत के मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया। संगठन के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आसिफ खान ने कहा कि जब से केन्द्र में एनडीए की भाजपा सरकार आई है तब से देश के ईमानदार पत्रकार, सामाजिक व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को सत्ता विरोधी व राष्ट्र विरोधी के नाम पर प्रताडि़त किया जा रहा हैं। सामाजिक संगठनों, विपक्षी दलों, किसानों, आदिवासियों, कर्मचारी संगठनों, व्यापारियों व आमजन के आंदोलनों को कुचलने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में आदिवासी व दबे कुचले की आवाज उठाने वाले दक्षिण भारत के सामाजिक व मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी को राष्टद्रोह व अन्य मामलों में यूएपीए के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। 84 वर्षीय स्टेन गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता की जेल में मौत होना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हैं। अभी भी फर्जी मुकदमों में कई पत्रकार, एक्टीविस्ट व अन्य आंदोलनकारी जेल में बंद हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस तरह के मामलों में जेल में बंद व्यक्तियों को रिहा कराने की मांग की हैं। इस मौके पर नजरूद्दीन, तारिक जमाल, रहमान खान, शाहरूख खान, फाइन खान, सद्दाम, शकील आदि मौजूद थे।