भाविप विवेकानंद: कन्याओं का किया पूजन, जांचा हिमोग्लोबिन

गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खूंटला में हिमोग्लोबिन जांच शिविर व कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव मयंक शर्मा ने बताया कि दीप प्रज्वलन व वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। प्रान्तीय कोषाध्यक्ष विजेंद सिंघल ने परिषद की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। प्रान्तीय नेत्र चिकित्सा प्रभारी विश्वबन्धु आर्य ने कन्या पूजन के महत्व की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सरपंच नेमी चंद मीना ने शाखा द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। प्रधानाचार्य झंडू लाल मीना ने विद्यालय के बारे में जानकारी देकर आगे भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए कहा। कार्यक्रम प्रभारी सोना बंसल ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के हीमोग्लोबिन जांच रिया हॉस्पिटल की टीम द्वारा की गई। कई बालिकाओं का हीमोग्लोबिन काफी कम था। इस पर सरपंच ने इन छात्राओं के अभिभावकों को सरकारी अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श लेने को कहा। बालिका पूजन कार्यक्रम में शाखा की महिलाओं ने बालिकाओं को तिलक लगाकर उनका पूजन किया व उपहार भेंट किये । उपहार पाकर बालिकाएं प्रसन्न नजर आई। विद्यालय की करीब 220 बालिकाओं का कन्या पूजन किया व उपहार भेंट किए। साथ ही सभी विधार्थीयों को बिस्कुट, केले व पेन भेंट किये गए। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मनोज हेमनानी त्रिलोक सोनी, अवनीश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, महेश गुप्ता सुरेंद्र गर्ग, गौरव गुप्ता, सुनील गोयल, गोहिल सिंघल, सुनील गुप्ता, डॉ. पवन शर्मा, गायत्री सिंघल, सोना बंसल, स्वाति शर्मा, गीता हेमनानी, सीमा रावत, सीमा आर्य, मंजू गुप्ता, संजना बंसल, कल्पना गर्ग, रमा गर्ग, सीमा गुप्ता, सविता बंसल, प्रियंका सोनी आदि उपस्थित थे।
गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन
परिषद की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खूंटला में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मनोज हेमनानी ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी गुरुजनों का तिलक लगा कर व चरणों में पुष्प अर्पित कर वंदन किया। वहीं गुरुजनों ने विद्यार्थियों को आर्शीवाद देकर अभिनंदन किया।