श्री श्याम मंदिर निर्माण के लिए श्याम समर्पण निधि का संग्रहण प्रारंभ

गंगापुर सिटी के कुशालगढ़ पर बनने जा रहे बाबा श्याम के भव्य ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी के तत्वावधान में श्याम मंदिर समर्पण निधि का संग्रहण प्रारंभ कर दिया ।
इसके तहत श्री श्याम मंदिर कमेटी के वित्त संयोजक कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर) ने बताया कि डॉ. राजेन्द्र शास्त्री एवं डॉ. शैल शास्त्री ने 251000 रुपए, उमेश शर्मा डी एस साइंस एकेडमी ने 251000, महादेव प्रसाद गर्ग एवं डॉ मुकेश गर्ग ने 111111, हेमन्त शर्मा कुहू स्कूल ने 111111, पंकज गुप्ता मंगलम होटल ने 111111, ओमप्रकाश अग्रवाल ओम मेडिकल ने 111111, भगवान सिंघल मोहन घनश्याम ने 111111, जितेंद्र बुकसेलर ने 111111, रूपनारायण बजाज देवेंद्र टेक्सटाइल ने 111111, हरीश कुमार गौरव कुमार तुलारा ने 111111, राजाबाबू शर्मा ने 111111 रुपए की राशि का चेक कमेटी के सदस्यों को प्रदान किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी श्याम मंदिर निर्माण के इस पुनीत कार्य मे तन, मन, धन से सहयोग देने का वायदा किया।
कमेटी से राजेन्द्र दुसाद, चंद्रभान स्वास्तिक, गिरधारी अग्रवाल, रौनक मंगल, मदनमोहन गोठरा, अशोक बंसल, राजेन्द्र मोदी, ओमप्रकाश ओम मेडिकल, मनीष सागवान, सुरेश खूंटला आदि श्याम भक्त निधि संग्रहण के इस कार्य मे उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी दानदाता परिवार का बाबा का दुपट्टा पहनाकर एवं बाबा के चित्र पर अंकित धन्यवाद पत्र का स्मृति चिन्ह श्री श्याम मंदिर कमेटी की तरफ से प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि विगत 14 फरवरी को इस मंदिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कमेटी के संरक्षक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीना के कर कमलों एवं परम सन्त धूनी से श्री प्रमोदगिरी महाराज, भैरव धाम ट्रस्ट से महंत हेमराज, अन्य संत महात्माओं के परम सानिध्य, गंगापुर के गणमान्य एवं श्याम प्रेमियो की उपस्थिति में पूरे विधि-विधान से किया गया।
साथ ही विधायक मीना ने विगत दिनों कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग कर मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं कार्य मे हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इसी के साथ उन्होंने बताया कि यह मंदिर गंगापुर सिटी को एक धार्मिक नगरी के रूप में अपनी पहचान दिलाएगा। साथ ही ये गंगापुर ही नहीं वरन् आसपास के कई जिलों में अपनी भव्यता के रूप में पहचाना जाएगा। उन्होंने गंगापुर सिटी के सभी श्याम प्रेमियों, धर्मपरायण लोगों से श्याम मंदिर में अपना तन, मन, एवं धन से सहयोग करने का आह्वान भी किया।
उन्होंने सभी वर्गों से इस श्याम मंदिर निर्माण में आगे आकर बढ-चढ़कर हिस्सा लेने का निवेदन भी किया। कमेटी से जुड़े सदस्यों ने बताया कि गंगापुर के प्रत्येक घर से घर-घर जाकर श्री श्याम मंदिर समर्पण निधि का संग्रह किया जाएगा। श्री श्याम मंदिर निर्माण में जो भी श्याम प्रेमी एवं गौ भक्त सहयोग करना चाहे वे श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों से सम्पर्क कर सकते हैं।